मोदी सरकार उस असहाय डॉक्टर की तरह है, जो मरीज की बीमारी का पता नहीं लगा सकता : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने साबित किया है कि उसमें अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने की योग्यता नहीं है और वह असहाय है।

हैदराबाद. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने साबित किया है कि उसमें अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने की योग्यता नहीं है और वह असहाय है।

मोदी सरकार असहाय डॉक्टर की तरह

Latest Videos

कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय बजट पर केंद्र सरकार की आलोचन करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार उस असहाय डॉक्टर की तरह है जो मरीज की बीमारी का पता लगाने और प्रभावी इलाज करने में अक्षम है। पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति यह है कि मरीज बहुत ही कमजोर है। डॉक्टर ने खुद को अयोग्य साबित कर दिया है। डॉक्टर द्वारा बीमारी को ठीक करने के लिए किए जा रहे इलाज निराशाजनक रूप से गलत हैं।’’

सरकार ने अच्छे आर्थिक सलाहकारों को बाहर निकाल दिया

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रह्मण्यम जैसे लोग जो बीमारी का इलाज कर सकते थे उन्हें सरकार से बाहर जाने दिया गया।’’ चिंदबरम ने कहा, ‘‘ बीमारी का पता लगा पाने में डॉक्टर असहाय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम डॉक्टर यह तो कह सकता है... मुझे खेद है। हमने गलती की है, क्या डॉ.मनमोहन सिंह आएंगे और हमें परामर्श देंगे।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता