मोदी सरकार उस असहाय डॉक्टर की तरह है, जो मरीज की बीमारी का पता नहीं लगा सकता : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने साबित किया है कि उसमें अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने की योग्यता नहीं है और वह असहाय है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 12:52 PM IST / Updated: Feb 08 2020, 06:23 PM IST

हैदराबाद. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने साबित किया है कि उसमें अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने की योग्यता नहीं है और वह असहाय है।

मोदी सरकार असहाय डॉक्टर की तरह

कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय बजट पर केंद्र सरकार की आलोचन करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार उस असहाय डॉक्टर की तरह है जो मरीज की बीमारी का पता लगाने और प्रभावी इलाज करने में अक्षम है। पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति यह है कि मरीज बहुत ही कमजोर है। डॉक्टर ने खुद को अयोग्य साबित कर दिया है। डॉक्टर द्वारा बीमारी को ठीक करने के लिए किए जा रहे इलाज निराशाजनक रूप से गलत हैं।’’

सरकार ने अच्छे आर्थिक सलाहकारों को बाहर निकाल दिया

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रह्मण्यम जैसे लोग जो बीमारी का इलाज कर सकते थे उन्हें सरकार से बाहर जाने दिया गया।’’ चिंदबरम ने कहा, ‘‘ बीमारी का पता लगा पाने में डॉक्टर असहाय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम डॉक्टर यह तो कह सकता है... मुझे खेद है। हमने गलती की है, क्या डॉ.मनमोहन सिंह आएंगे और हमें परामर्श देंगे।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!