मोदी-जिनपिंग की सुरक्षा में तैनात है यह समुद्री जहाज, खतरे की भनक लगते ही कर देगा अटैक

Published : Oct 11, 2019, 12:49 PM IST
मोदी-जिनपिंग की सुरक्षा में तैनात है यह समुद्री जहाज, खतरे की भनक लगते ही कर देगा अटैक

सार

पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ममल्लापुरम में दूसरी अनौपचारिक बैठक होने वाली है। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने किसी भी समुद्री खतरे से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ममल्लापुरम में तट से कुछ दूरी पर युद्धपोत तैनात किए हैं। 

तमिलनाडु. पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ममल्लापुरम में दूसरी अनौपचारिक बैठक होने वाली है। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने किसी भी समुद्री खतरे से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ममल्लापुरम में तट से कुछ दूरी पर युद्धपोत तैनात किए हैं, जो किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

सुरक्षा के 7 लेयर, 500 सीसीटीवी  
चीनी राष्ट्रपति के दौरे से पहले पूरे महाबलीपुरम को किले में बदल दिया है। सात लेयर सुरक्षा घेरे में 10 हजार सैनिकों को तैनात किया है। यही नहीं, जिनपिंग की सुरक्षा के चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

9 IAS अधिकारी तैनात
9 आईएएस अधिकारियों और विभिन्न विभागों के 34 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है। बागवानी विभाग ने ममल्लापुरम में 'पंच रथ' के पास एक विशाल गेट सजाया है। इस सजावट में उपयोग किए जाने वाले राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाई गई सब्जियों और फलों की 18 किस्में हैं।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला