मोदी-जिनपिंग की सुरक्षा में तैनात है यह समुद्री जहाज, खतरे की भनक लगते ही कर देगा अटैक

पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ममल्लापुरम में दूसरी अनौपचारिक बैठक होने वाली है। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने किसी भी समुद्री खतरे से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ममल्लापुरम में तट से कुछ दूरी पर युद्धपोत तैनात किए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 7:19 AM IST

तमिलनाडु. पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ममल्लापुरम में दूसरी अनौपचारिक बैठक होने वाली है। भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने किसी भी समुद्री खतरे से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ममल्लापुरम में तट से कुछ दूरी पर युद्धपोत तैनात किए हैं, जो किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

सुरक्षा के 7 लेयर, 500 सीसीटीवी  
चीनी राष्ट्रपति के दौरे से पहले पूरे महाबलीपुरम को किले में बदल दिया है। सात लेयर सुरक्षा घेरे में 10 हजार सैनिकों को तैनात किया है। यही नहीं, जिनपिंग की सुरक्षा के चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

Latest Videos

9 IAS अधिकारी तैनात
9 आईएएस अधिकारियों और विभिन्न विभागों के 34 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है। बागवानी विभाग ने ममल्लापुरम में 'पंच रथ' के पास एक विशाल गेट सजाया है। इस सजावट में उपयोग किए जाने वाले राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाई गई सब्जियों और फलों की 18 किस्में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला