मोदी की भतीजी का पर्स छीनने वाला गिरफ्तार, 700 पुलिसकर्मियों ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से झपटमारी करने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह जब ऑटो रिक्शा से उतर रही थीं, तभी दो लोगों ने उनका पर्स छीन लिया।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से झपटमारी करने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह जब ऑटो रिक्शा से उतर रही थीं, तभी दो लोगों ने उनका पर्स और दो मोबाइल फोन उनके हाथ से छीन लिया। उनके पर्स में 56,000 रुपए नकद थे।

200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 700 पुलिसकर्मी और 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, महज 24 घंटे में दिल्ली पुलिस ने 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया। उत्तर दिल्ली पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि 21 साल के गौरव उर्फ नानू को सोनीपत से उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि बादल (22) को शाम में सुल्तानपुरी से बंदी बनाया गया।

Latest Videos

ऑटो से उतरते वक्त छीन लिया था पर्स 
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में गुजराती समाज भवन के सामने शनिवार सुबह सात बजे जब मोदी ऑटो से उतरीं तो स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उनका पर्स छीन लिया। इसमें उनके दो फोन, नकदी, कुछ कागजात और अन्य सामान था। वह अमृतसर से दिल्ली आई थीं और शाम में उनकी अहमदाबाद की उड़ान थी।

जब एक आरोपी ने दूसरे से कहा, तूने मरवा दिया
आरोपी ने बताया किया कि उसने टीवी पर खबर देखी तो बादल को फोन किया। बोला 'भाई बुरे फंस गए, आज तूने मरवा दिया'। बादल ने पूछा तो बोला कि टीवी देख। इसके बाद दोनों वहां से फोन बंद करके भाग गए। नोनू सीधा सोनीपत अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

हेलमेट नहीं पहने थे आरोपी
अधिकारी ने बताया, "सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति हेलमेट पहने नहीं दिखे थे। आम तौर पर इलाके में मौजूद रहने वाले यातयात पुलिसकर्मी भी नहीं थे। इसलिए व्यक्ति बिना हेलमेट के घटनास्थल से सदर बाजार चले गए और बाद में छुप गए।" उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गौरव ने पुलिस को बताया कि झपटमारी करने से पहले उन्होंने दमयंती बेन को ऑटो-रिक्शा में देखा था और उनका करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम