महाराष्ट्र चुनाव : मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, क्या 370 खत्म करने से हमने कश्मीर को खो दिया

Published : Oct 17, 2019, 03:14 PM ISTUpdated : Oct 17, 2019, 03:22 PM IST
महाराष्ट्र चुनाव : मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, क्या 370 खत्म करने से हमने कश्मीर को खो दिया

सार

विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी बीड जिले के परली पहुंचे। उन्होंने पंकजा मुंडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का केंद्र का फैसला देश के लिए था न कि राजनीति के लिए।  

मुंबई. विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी बीड जिले के परली पहुंचे। उन्होंने पंकजा मुंडे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला देश के लिए था न कि राजनीति के लिए। मैं बीड से पूरे देश को याद दिलाना चाहता हूं कि जब भी अनुच्छेद 370 की भविष्य में चर्चा की जाएगी, तो हर उस व्यक्ति का नाम भी आएगा, जो इसके खिलाफ खड़ा है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने कांग्रेस के भीतर आंतरिक संघर्ष पर कहा, "कांग्रेस पार्टी के अधिकांश नेता पार्टी के भीतर व्याप्त कुरीतियों से निपटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा युवा नेता जो उनके (राहुल गांधी)  नियंत्रण में थे, वे भी साथ छोड़ रहे हैं और वरिष्ठ नेता आज निराश हैं।"

"क्या कश्मीर नष्ट हो गया?"

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के एक नेता ने कहा था, इस फैसले से देश नष्ट हो जाएगा, 3 महीने हो गए हैं, देश तबाह हो गया है? एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने 370 को निरस्त करके कश्मीर खो दिया है, क्या हम कश्मीर खो चुके हैं? यदि आप जाना चाहते हैं? कश्मीर। मैं इंतजाम कर दूंगा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड