मोहाली हमले का मास्टरमाइंड कनाडा में रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी का सहयोगी, रची गई थी बड़े हमले की साजिश

Published : May 13, 2022, 05:44 PM IST
मोहाली हमले का मास्टरमाइंड कनाडा में रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी का सहयोगी, रची गई थी बड़े हमले की साजिश

सार

पंजाब के मोहाली में हुए हमले  के छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इस हमले का मास्टर माइंड कनाडा करा रहने वाला है जो पाकिस्तान के आतंकी का सहयोगी है। 

मोहाली। पंजाब के मोहाली में खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट से चलनेवाले ग्रेनेड हमले का मुख्य साजिशकर्ता कनाडा का रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी का सहयोगी है। पंजाब पुलिस ने यह खुलासा करते हुए बताया है कि मास्टरमाइंड कुछ साल पहले ही कनाडा शिफ्ट हो गया था और वह पाकिस्तान में रहने वाले एक आतंकवादी का करीबी है। 

कौन है मोहाली हमले का मास्टरमाइंड?

पंजाब पुलिस ने बताया कि मोहाली में एक खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड या आरपीजी हमले में मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तान स्थित आतंकवादी का करीबी सहयोगी लखबीर सिंह लांडा है। वह तरनतारन का निवासी है। वह एक गैंगस्टर है और 2017 में कनाडा में ट्रांसफर हो गया था। वह हरिंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है, जो पाकिस्तान में रहने वाला एक आतंकवादी है।

पंजाब के महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) वीके भावरा ने कहा कि हमले के पीछे सभी लोगों की पहचान कर ली गई है, लेकिन हमले को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को हुआ था हमला

सोमवार को शाम 7:45 बजे मोहाली के सेक्टर 77 में अत्यधिक सुरक्षा वाली इमारत की तीसरी मंजिल पर आरपीजी फायरिंग की गई, जिसके बाद पंजाब में अलर्ट जारी किया गया। हमला एक संदेश भेजने का एक तरीका था क्योंकि हमले के समय ज्यादातर अधिकारी कार्यालय छोड़ चुके थे।"

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), एक आतंकवादी संगठन और गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के समर्थन से हमले की योजना बनाई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?