
West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान एक बड़ी गलती सामने आई है। CPM के राज्य महासचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम और उनके बेटे आतिश अजीज को हाल ही में पब्लिश हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में ब्राह्मण सरनेम 'अवस्थी' दे दिया गया है।
आतिश अजीज ने फेसबुक पोस्ट में कहा, भारत के चुनाव आयोग ने मुझे और मोहम्मद सलीम को भी ब्राह्मण बना दिया है। उन्होंने अपनी वोटर डिटेल्स की एक फोटो भी शेयर की। 'सरनेम' वाले सेक्शन में बंगाली में 'अवस्थी' लिखा हुआ है। अजीज की जानकारी में उनके पिता मोहम्मद सलीम को रिश्तेदार बताया गया है। सलीम के नाम के आगे 'सरनेम' वाले सेक्शन में भी 'अवस्थी' लिखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीज ने कहा- मेरे पिता दशकों से राजनेता हैं। अगर उनके मामले में ऐसी गलती हो सकती है, तो कोई सोच भी नहीं सकता कि दूसरों के साथ क्या हुआ होगा। वहीं, मोहम्मद सलीम ने इलेक्शन कमीशन पर हमला बोलते हुए कहा, यह गलती दिखाती है कि SIR जैसे गंभीर काम को चुनाव आयोग ने बहुत हल्के में लिया है। उसने जरूरी तैयारी नहीं की और इस काम को करने वाले अधिकारियों को जरूरी ट्रेनिंग भी नहीं दी। उन्होंने आगे कहा कि चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर और चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने SIR को "मजाक" बना दिया है।
आतिश अजीज ने कहा है कि वह सुधार करवाने के लिए CPM के बूथ लेवल एजेंट से संपर्क करेंगे। बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के ऑफिस के सूत्रों ने इस गलती को ज्यादा अहमियत नहीं दी और कहा कि फरवरी में फाइनल लिस्ट पब्लिश होने से पहले ऐसी गलतियों को सुधार लिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने कल चुनाव वाले राज्य में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एक्सरसाइज के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया। कुल 58 लाख नाम हटा दिए गए हैं, जिनमें 24 लाख वोटरों को "मृत", 19 लाख को "स्थायी रूप से शिफ्टेड" और 12 लाख को "लापता" के तौर पर चिन्हित किया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.