आखिर क्यों गिरफ्तार हुआ मोहम्मद जुबैर, 40 साल पुरानी इस बॉलीवुड फिल्म से है कनेक्शन

आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबैर ने 2018 में एक ट्वीट किया गया था, जिसे आधार बनाकर उनके खिलाफ इसी महीने शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2022 8:35 AM IST / Updated: Jun 28 2022, 02:19 PM IST

Mohammed Zubair Arrest: ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। फिलहाल उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबैर ने 2018 में एक ट्वीट किया गया था, जिसे आधार बनाकर उनके खिलाफ इसी महीने शिकायत दर्ज कराई गई थी। जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (दो समुदायों के बीच बैर फैलाना) और 295A (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से किया गया काम) के तहत केस दर्ज किया गया था। 

जानें क्यों हुई जुबैर की गिरफ्तारी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद जुबैर ने 4 साल पहले यानी 2018 में ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें 'हनुमान होटल' लिखा हुआ था। इस फोटो का बैकग्राउंड 40 साल पहले 1983 में आई फिल्म 'किसी से न कहना' से लिया गया था। बता दें कि इस मूवी में फारुख शेख, दीप्ति नवल और उत्पल दत्त ने काम किया था। इसी फिल्म के एक स्क्रीनशॉट के एडिटेड फोटो को शेयर करते हुए जुबैर ने कमेंट में लिखा था- 2014 से पहले: हनीमून होटल। 2014 के बाद : हनुमान होटल। जुबैर के इस ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए 19 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

Latest Videos

शिकायतकर्ता ने दिया ये तर्क : 
मोहम्मद जुबैर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स ने कहा कि हमारे आराध्या हनुमान जी को हनीमून से जोड़कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद 27 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया। 

कौन है मोहम्मद जुबैर?
मोहम्मद जुबैर ऑल्ट न्यूज के को-फाउडंर हैं, जो कि अपने साथी प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर  Alt न्यूज वेबसाइट चलाते हैं। इसमें अलग-अलग साइटों पर आने वाली खबरों की फैक्ट चेकिंग की जाती है। जुबैर और प्रतीक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से फैल रहीं फर्जी खबरों का सच उजागर करने के मकसद से इस न्यूज वेबसाइट को शुरू किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर जुबैर के 5.47 लाख, जबकि इंस्टाग्राम पर 26.3 हजार फॉलोअर्स हैं।  

ये भी देखें : 

ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर हुए गिरफ्तार, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?