आखिर क्यों गिरफ्तार हुआ मोहम्मद जुबैर, 40 साल पुरानी इस बॉलीवुड फिल्म से है कनेक्शन

आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबैर ने 2018 में एक ट्वीट किया गया था, जिसे आधार बनाकर उनके खिलाफ इसी महीने शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Mohammed Zubair Arrest: ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। फिलहाल उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबैर ने 2018 में एक ट्वीट किया गया था, जिसे आधार बनाकर उनके खिलाफ इसी महीने शिकायत दर्ज कराई गई थी। जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (दो समुदायों के बीच बैर फैलाना) और 295A (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से किया गया काम) के तहत केस दर्ज किया गया था। 

जानें क्यों हुई जुबैर की गिरफ्तारी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद जुबैर ने 4 साल पहले यानी 2018 में ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें 'हनुमान होटल' लिखा हुआ था। इस फोटो का बैकग्राउंड 40 साल पहले 1983 में आई फिल्म 'किसी से न कहना' से लिया गया था। बता दें कि इस मूवी में फारुख शेख, दीप्ति नवल और उत्पल दत्त ने काम किया था। इसी फिल्म के एक स्क्रीनशॉट के एडिटेड फोटो को शेयर करते हुए जुबैर ने कमेंट में लिखा था- 2014 से पहले: हनीमून होटल। 2014 के बाद : हनुमान होटल। जुबैर के इस ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए 19 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

Latest Videos

शिकायतकर्ता ने दिया ये तर्क : 
मोहम्मद जुबैर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स ने कहा कि हमारे आराध्या हनुमान जी को हनीमून से जोड़कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद 27 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया। 

कौन है मोहम्मद जुबैर?
मोहम्मद जुबैर ऑल्ट न्यूज के को-फाउडंर हैं, जो कि अपने साथी प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर  Alt न्यूज वेबसाइट चलाते हैं। इसमें अलग-अलग साइटों पर आने वाली खबरों की फैक्ट चेकिंग की जाती है। जुबैर और प्रतीक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से फैल रहीं फर्जी खबरों का सच उजागर करने के मकसद से इस न्यूज वेबसाइट को शुरू किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर जुबैर के 5.47 लाख, जबकि इंस्टाग्राम पर 26.3 हजार फॉलोअर्स हैं।  

ये भी देखें : 

ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर हुए गिरफ्तार, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News