क्या मोहन भागवत ने बता दिया PM मोदी के रिटायर होने की उम्र?

Published : Jul 10, 2025, 04:23 PM IST
मोहन भागवत।

सार

मोहन भागवत ने 75 की उम्र के बाद संन्यास लेने की बात कही है, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्या यह संकेत प्रधानमंत्री मोदी के लिए है? संजय राउत ने भी इस पर तंज कसा है।

मुंबई : RSS के वरिष्ठ प्रचारक मोरोपंत पिंगळे की जीवनी, ‘मोरोपंत पिंगळे : द हिंदू आर्किटेक्ट ऑफ हिंदू रिसर्चर’ का विमोचन सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया। इस मौके पर भागवत ने कहा कि “पचहत्तर साल की उम्र के बाद रिटायर हो जाना चाहिए।” इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।

भागवत का बयान

भागवत ने कहा, “मोरोपंत जी कहते थे कि पचहत्तर साल के बाद समझ लो कि अब रुक जाना चाहिए, तुम्हारी उम्र हो गई है। अब दूसरों को काम करने दो।” इस बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उनका इशारा किसकी तरफ है? संघ के अंदरूनी बदलाव और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।

मोरोपंत पिंगळे को याद किया

भागवत ने मोरोपंत के मजाकिया स्वभाव को याद करते हुए कहा, “उनका शरीर इतना बड़ा था कि जब घर में कोई मेहमान आता था तो बच्चे पूछते थे, कौन आया? लेकिन जब मैं आता था तो बच्चे पूछते थे, माँ ये क्या आया?” वो बाल स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा थे। उनका स्वभाव बहुत हल्का-फुल्का था। राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान उन्होंने धैर्य, विनम्रता और संघ के प्रति समर्पण का परिचय दिया।

“मैंने किया” कभी नहीं कहते थे मोरोपंत

भागवत ने आगे कहा, “राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इसके आर्किटेक्ट हैं? तो उन्होंने बिना देर किए कहा, ‘ये अशोक सिंघल जी से पूछो।’ उन्होंने कभी ‘मैंने किया’ नहीं कहा। उन्होंने जो भी किया, वो समर्पण और राष्ट्रभक्ति से किया।”

भागवत के बयान पर संजय राउत का मोदी पर तंज?

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और सांसद संजय राउत ने भागवत के रिटायरमेंट वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। भागवत ने हाल ही में कहा था कि “पचहत्तर साल के बाद रुक जाना चाहिए।” इस बयान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है।

संजय राउत ने कहा, “अब सितंबर में नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएँगे। उनकी दाढ़ी का रंग भी बदल गया है, सिर के बाल भी उड़ गए हैं। दुनिया भर घूम लिए, सत्ता के सारे सुख भोग लिए। अब रिटायरमेंट का नियम आपको भी लागू करना चाहिए। संघ उन्हें बार-बार इशारा कर रहा है कि अब आप किनारे हो जाओ। देश आपके हाथ में सुरक्षित है समझकर, उसे दूसरों के हाथ में सौंपने का समय आ गया है।”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से किया साफ इनकार पर क्यों? वजह क्या है?
खुलने वाला है भारत का नया Apple स्टोर-क्या खास होगा इस हाई-टेक लॉन्च में? जानिए डिटेल