मोहन चरण मांझी होंगे ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री, केवी सिंह देव और प्रवाती परिदा बनाए गए डिप्टी सीएम

केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में नए नेता का चुनाव हुआ।

Odisha New CM and Deputy: ओडिशा विधानसभा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही बीजेपी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। भाजपा विधायक दल ने मोहन चरण मांझी को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में अपना नेता चुन लिया है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में नए नेता का चुनाव हुआ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सभी नामों पर मुहर लगी। मोहन चरण मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया है जबकि केवी सिंह देव और प्रवाती परिदा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। 

बुधवार को लेंगे शपथ

Latest Videos

केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और भूपेंद्र  यादव के सामने हुए विधायक दल की मीटिंग में शपथ ग्रहण की तारीख को भी तय किया गया। राजनाथ सिंह ने बताया कि मोहन चरण मांझी बुधवार को शाम 5 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ उनके दोनों डिप्टी सीएम केवी सिंह देव और प्रवाती परिदा के अलावा मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगा। 

राज्य के 15वें सीएम होंगे मोहन मांझी

मोहन चरण मांझी, राज्य के 15वें मुख्यमंत्री होंगे। मोहन चरण मांझी का राजनीतिक करियर सरपंच से शुरू हुआ था। वह 1997 से 2000 तक सरपंच रहे। 2000 में वह व्योंझर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में जीते थे। वह लगातार चार बार से विधायक बन रहे हैं। राज्य बीजेपी के आदिवासी नेता मोहन चरण मांझी ने इस बार विधानसभा चुनाव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेडी के प्रत्याशी से 11577 वोटों से जीते थे। 

डिप्टी सीएम में एक राजघराने का तो एक महिला विंग की अध्यक्ष

ओडिशा में दो डिप्टी सीएम भी होंगे। डिप्टी सीएम के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए केवी सिंह देव, छह बार से विधायक हैं। वह राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। वह पटनागढ़ से हैं। जबकि दूसरी डिप्टी सीएम प्रवाती परिदा, पहली बार विधायक चुनी गई हैं। वह राज्य बीजेपी के महिला विंग की अध्यक्ष रहीं हैं।

बीजेपी को मिली है बहुमत

ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिली है। इस चुनाव में बीजू जनता का शासन 24 साल बाद समाप्त हुआ है। राज्य में 24 साल से बीजू जनता दल के नवीन पटनायक मुख्यमंत्री थे। लेकिन इस चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी को करारा झटका लगा है। बीजेपी ने 147 सीटों में 78 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि बीजेडी को 54 सीटें मिली हैं। 

यह भी पढ़ें:

संघ के मुखपत्र ने लिखा: नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की चकाचौंध में डूबे उत्साही नेताओं का रियलिटी चेक है लोकसभा चुनाव परिणाम

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui