
चेन्नई। मानसून की बारिश के चलते बाजार में टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है। इसके कारण टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। यह 100 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक की कीमत पर बिक रहा है। दिल्ली में चंद दिनों पहले तक जो टमाटर 20-30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वह 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। ऐसी ही स्थिति दूसरे राज्यों की है।
टमाटर की कीमत में हुई वृद्धि से लोगों को राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने कदम उठाया है। इसे सरकार द्वारा संचालित FFOs (Farm Fresh Outlets) पर 68 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। सहकारिता मंत्री केआर पेरियाकरुप्पन ने कहा कि इससे टमाटर की कीमत पर लगाम लगेगा। टमाटर की बिक्री 62 एफएफओ और तीन मोबाइल फार्म फ्रेश आउटलेट में शुरू की है।
बारिश से नष्ट हुई है टमाटर की फसल
देश के पहाड़ी और उत्तरी हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश से टमाटर की फसल नष्ट हुई है। इसके चलते बाजार में टमाटर की कमी हो गई है। थोक और खुदरा सब्जी विक्रेताओं के अनुसार पिछले तीन हफ्तों में टमाटर की कीमत लगभग 400% बढ़ गई है।
अगले महीने कम होगी टमाटर की कीमत
मध्य और दक्षिण भारत से नई फसल 7-10 दिनों में आने की उम्मीद है। सब्जी व्यापारियों को उम्मीद है कि अगर मानसून परिवहन को प्रभावित नहीं करता है तो अगले महीने के मध्य से टमाटर की कीमतें गिरना शुरू हो सकती हैं।
बारिश के कारण बढ़ी टमाटर की कीमत
दिल्ली में टमाटर विक्रेता इसे थोक भाव में 60 से 80 रुपए प्रति किलो खरीद रहे हैं। टमाटर बेचनेवालों को कहना है कि पिछले 10-15 दिनों में कीमतें बढ़ी हैं। दीपक ने कहा कि थोक में हमें टमाटर 60-80 रुपए किलो मिल रहा है। खुदरा में लोगों को यह 90-100 रुपए में मिलेगा। बारिश के कारण पिछले 10-15 दिनों में दाम बढ़ गए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.