मानसून सत्र: अविश्वास प्रस्ताव लाने को लोकसभा में मिली मंजूरी, मल्लिकार्जुन बोले- बंद किया गया मेरा माइक

मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब मांग रहे विपक्ष ने बुधवार को फिर लोकसभा में हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए।

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) में विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। इसके चलते सदन नहीं चल रहा है और कामकाज ठप है। इस बीच विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के हालात पर लोकसभा में बोलें। 

मानसून सत्र अपडेट्स

Latest Videos

कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि हम मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। कांग्रेस ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है और उन्हें बुधवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर कहा कि INDIA मणिपुर हिंसा पर केंद्र से जवाब मांगता है। मणिपुर में 83 दिनों की बेरोकटोक हिंसा के लिए प्रधानमंत्री को संसद में बयान देना चाहिए। मणिपुर की भयावहता की कहानियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।

 

 

राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
विपक्ष की ओर से बताया गया है कि गठबंधन में शामिल सभी दल अविश्वास प्रस्ताव लाने के फैसले पर सहमत हैं। मणिपुर मामले को लेकर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति राज्यसभा में भी जारी रहेगी। 

यह भी पढ़ें- विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर बरसे पीएम मोदी, कहा-'इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी भी यह नाम जोड़ चुके'

गौरतलब है कि तीन मई से मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है। हिंसा में 160 से अधिक लोगों की मौत हुई है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। बीते दिनों मणिपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भीड़ को दो महिलाओं को नग्न कर घुमाते दिखाया गया था। इसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली नौकरशाही पर नियंत्रण संबंधी विधेयक जल्द संसद में होगा पेश, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara