केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।
नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। राय ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जरूरी सावधानी बरतने की भी आग्रह किया है।
खुद को किया आइसोलेट
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार भी कोरोना संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। डॉक्टर भारती ने ट्वीट कर लिखा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मेने अपने आप को घर में क्वॉरेंटाइन कर लिया है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि जो भी व्यक्ति बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें।
पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव अग्निमित्र पॉल कोरोना संक्रमित
पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्र पॉल भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। तीसरी बार। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं।
सुरजेवाला भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले चार जनवरी को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Congress Leader Randeep Singh Surjewala ) कोरोना संक्रमित (corona positive) पाए गए थें।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव, बोले- संपर्क में आए लोग करवाएं अपना परीक्षण
प्रियंका गांधी के परिवार और स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री CORONA POSITIVE, घर पर खुद को किया आइसोलेट