तिरुवनंतपुरम को बाढ़ से बचाने के लिए बड़ी पहल: राजीव चंद्रशेखर ने बताया-बाढ़ बचाव के लिए 200 करोड़ देगी केंद्र सरकार

राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि मोदी सरकार केरल के तिरुवनंतपुरम को बाढ़ से बचाव के लिए 200 करोड़ रुपये देगी। यह रकम क्षेत्र में बाढ़ की समस्याओं का निदान ढूंढ़ने के लिए खर्च किया जा सकेगा।

 

तिरुवनंतपुरम। केरल बाढ़ की विभिषिका से लगातार जूझता रहता है। तिरुवनंतपुरम में बाढ़ से बचाव का उपाय करने के लिए केंद्र सरकार ने 200 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि मोदी सरकार केरल के तिरुवनंतपुरम को बाढ़ से बचाव के लिए 200 करोड़ रुपये देगी। यह रकम क्षेत्र में बाढ़ की समस्याओं का निदान ढूंढ़ने के लिए खर्च किया जा सकेगा।

बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि तिरुवनंतपुर को बाढ़ की कहर से बचाने के लिए भारत सरकार 200 करोड़ रुपये देगी। मोदी सरकार केरल की मदद के लिए हर बार मदद को आगे आती रही है। इस बार भी तिरवनंतपुरम को 200 करोड़ रुपये देकर केंद्र सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह केरल के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हमेशा आगे रही है।

Latest Videos

राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी की अगुवाई में सरकार ने शहरी बाढ़ शमन कार्यक्रम के तहत तिरुवनंतपुरम के लिए 200 करोड़ रुपये की पेशकश करके एक बार फिर केरल के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सरकार को तिरुवनंतपुरम के लिए अपना प्रस्ताव पेश करने को लेकर कदम उठाना चाहिए। मई के आखिर तक प्रस्ताव पेश करने की तारीख है। केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारी बारिश के कारण बाढ़ की समस्या का समाधान तलाशना है। ताकि तिरुवनंतपुरम के लोगों को बाढ़ के कहर से बचाया जा सके।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts