देखते ही देखते जलकर राख हो गई BMW, साइड में खड़ा होकर देखता रहा मालिक

Published : Sep 06, 2024, 06:07 PM IST
देखते ही देखते जलकर राख हो गई BMW, साइड में खड़ा होकर देखता रहा मालिक

सार

कर्नाटक के मंगलुरु-उडुपी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती BMW कार में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. घटना सूरतकल एनआईटीके के पास हुई और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

र्नाटक के मंगलुरु-उडुपी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती BMW कार में भीषण आग लग गई. यह घटना सूरतकल एनआईटीके के पास पुराने टोल गेट के पास हुई. बताया जा रहा है कि उडुपी से मंगलुरु जा रही कुंदापुरा निवासी की कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई. कार में आग लगते ही ड्राइवर ने एनआईटीके के सामने वाली सड़क पर कार रोकी और बाहर निकल गया. इसके तुरंत बाद, आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब नौ बजे उडुपी से मंगलुरु की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और प्लास्टिक के खिलौने की तरह कार जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही मंगलुरु ट्रैफिक (नॉर्थ डिवीजन) के अधिकारी और सूरतकल पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार में जिस तरह से आग लगी और वह धू-धू कर जलने लगी, उसे देखकर लोग दंग रह गए. लग्जरी कार जलकर खाक हो गई, जबकि कार मालिक सड़क पर खड़ा देखता रह गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित बच गए. शुरुआत में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कार इलेक्ट्रिक है, लेकिन बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि यह डीजल से चलने वाली BMW कार थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

PREV

Recommended Stories

Delhi Pollution Alert: बिना PUCC पेट्रोल बंद, ऑफिस आधे...आज क्या खुलेगा, क्या रहेगा पूरी तरह बैन?
Wi-Fi, जिम और सेल्फी पॉइंट वाला पोस्ट ऑफिस! बेंगलुरु में खुला देश का पहला Gen Z डाकघर