सांसद साहब कोरोना से बचने के लिए बता रहे थे तरकीब, हंगामा हो गया

 वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के रघुराम कृष्ण राजू ने इस दौरान कहा, ‘‘हमें हाथ नहीं मिलाना चाहिए और हिंदू परंपराओं के अनुसार नमस्ते करना चाहिए।’’ उनकी इस बात पर कुछ विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से बचाव के उपायों में हाथ मिलाकर अभिवादन से बचने की विशेषज्ञों की सलाह के बीच गुरूवार को एक लोकसभा सदस्य ने भी सभी सांसदों को सुझाव दिया कि ‘‘हमें नमस्ते और आदाब’’ करना चाहिए।

वायरस से बचने के लिए हमें हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करना चाहिए

Latest Videos

सदन में आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति पर सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी जिसके बाद कई दलों के सदस्यों ने इस संबंध में सुझाव दिये। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के रघुराम कृष्ण राजू ने इस दौरान कहा, ‘‘हमें हाथ नहीं मिलाना चाहिए और हिंदू परंपराओं के अनुसार नमस्ते करना चाहिए।’’ उनकी इस बात पर कुछ विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई।

कोरोना के कारण मास्क और सेनेटाइजर के दाम बढ़े

इसके बाद राजू ने अपनी बात में बदलाव करते हुए कहा कि हमें भारतीय संस्कृति के अनुसार नमस्ते करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘आदाब भी कर सकते हैं।’ बसपा के रीतेश पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर बने चिंताजनक माहौल में कुछ लोग मास्क और सेनेटाइजर अत्यधिक दामों पर बेच रहे हैं जिस पर सरकार को नजर रखनी चाहिए।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun