
मुंबई. भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित है। 35 हजार केसों में से अकेले मुंबई में 21 हजार मामले सामने आए हैं। इसी बीच मुंबई में बीएमसी के सामने एक नई मुसीबत सामने आ गई है। यहां कोरोना पॉजिटिव करीब 100 गलत फोन नंबर और पता देकर गायब हो गए हैं। ऐसे में इन मरीजों को ट्रेस करने में बहुत परेशानी हो रही है।
दरअसल, कोरोना टेस्टिंग के वक्त मरीजों का फोन नंबर और पता लिया जाता है। लेकिन कुछ लोग अपनी गलत डिटेल दे देते हैं। कभी कभी अधिकारियों या कर्मचारियों से डिटेल भरने में भी गलती हो जाती है।
100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव गायब
बीएमसी के एडिश्नल कमिश्नर सुरेश काकानी ने मीडिया को बताया कि 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज लापता हैं। उन्होंने बताया, इनके लापता होने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। लेकिन मुख्य वजह मरीजों द्वारा गलत डिटेल देना है। हालांकि, उन्होंने कहा, हम कई और तरीकों से उनपर नजर रखने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों को तलाशने के लिए मतदाता सूची और प्रॉपर्टी कार्ड रिकॉर्ड खोजे जा रहे हैं।
ये लोग अन्य लोगों के लिए खतरा
बीएमसी के एक अन्य अधिकारी ने बताया, कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों के मन में डर है। इसी वजह से वे अपना गलत पता और नंबर देते हैं। कुछ लोग प्राइवेट लैब में जांच करवाते हैं, लेकिन वे अस्पताल में भर्ती के डर से पहले ही भाग जाते हैं। ऐसे पॉजिटिव लोग शहर में घूमते हैं, ये लोग समाज व अन्य लोगों के लिए खतरा हैं।
तलाशने की चल रही कोशिश
कुछ मामलों में ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। मुंबई के विक्रोली से 12 कोरोना मरीजों के लापता होने की खबर है। वहीं, अंधेरी पूर्व में ऐसे 27 व्यक्ति गायब हुए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले झुग्गियों के हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.