मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर बैठकर यात्रियों ने खाया खाना, लगा 1.80 करोड़ का जुर्माना

मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर यात्रियों के खाना खाने के चलते बीसीएएस ने 1.80 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है। 1.20 करोड़ रुपए का जुर्माना इंडिगो और 60 लाख का जुर्माना MIAL पर लगा है।

 

मुंबई। विमानन सुरक्षा नियामक BCAS (Bureau of Civil Aviation Security) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। BCAS ने मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर यात्रियों द्वारा खाना खाए जाने को लेकर IndiGo और मुंबई एयरपोर्ट के ऑपरेटर MIAL पर 1.80 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है।

जिस फ्लाइट के यात्रियों ने खाना खाया था वह इंडिगो का था। इसके चलते इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है। MIAL पर 60 लाख रुपए जुर्माना लगा है। DGCA ने इंडिगो पर 30 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही इंडिगो पर कुल जुर्माना 1.50 करोड़ रुपए हो गया है।

Latest Videos

रविवार को हुई थी एयरपोर्ट के टरमैक पर खाना खाने की घटना

मुंबई एयरपोर्ट के टरमैक पर खाना खाने की घटना रविवार को हुई थी। खराब मौसम के चलते गोवा से दिल्ली जा रही फ्लाइट को मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया था। विमान को मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने में काफी देर हुई। इस दौरान कुछ यात्री विमान से उतर गए। कुछ तो टरमैक पर बैठ गए और खाना खाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

वीडियो वायरल होने पर विमानन नियामक ने इंडिगो और MIAL को कारण बताओ नोटिश जारी किया था। नियामक ने कहा था कि वे स्थिति का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा व्यवस्था करने में सक्रिय नहीं थे।

यह भी पढ़ें- Video: उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने IndiGo के कैप्टन को पीटा, सामने आते ही कर दिया अटैक

कोहरे के चलते प्रभावित हुआ विमानों का परिचालन

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छा रहा है। इसके चलते विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य के करीब थी, जिसके चलते विमानों को उड़ान भरने में देर हुई और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने में हो रही देर से परेशान एक यात्री ने इंडिगो के विमान के कैप्टन के साथ मारपीट की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh