मुंबई 1993 सीरियल ब्लास्ट के दोषी युसूफ मेमन की जेल में मौत, नासिक जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था

Published : Jun 26, 2020, 07:24 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:34 AM IST
मुंबई 1993 सीरियल ब्लास्ट के दोषी युसूफ मेमन की जेल में मौत, नासिक जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था

सार

1993 में हुए मुंबई बम धमाके में दोषियों में से एक युसूफ मेनन की जेल में मौत हो गई। वह नासिक जेल में बंद था। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच जारी है। हालांकि शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

मुंबई. 1993 में हुए मुंबई बम धमाके में दोषियों में से एक युसूफ मेनन की जेल में मौत हो गई। वह नासिक जेल में बंद था। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच जारी है। हालांकि शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इन धमाकों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि 1400 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर टाइगर मेमन का छोटा भाई है
युसूफ मेमन अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर टाइगर मेनन का छोटा भाई था। युसूफ को 2007 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह पहले मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद था। इसके बाद 2018 में नासिक जेल में शिफ्ट किया गया। याकूब मेमन का भाई इसाक मेमन भी नासिक जेल में सजा काट रहा है।

 

ब्लास्ट के चार दोषी टाइगर मेमन के परिवार से है
मुंबई ब्लास्ट में दोषी ठहराए गए लोगों में 4 सदस्य टाइगर मेमन के परिवार से ही हैं। इनमें एक भाई याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई थी। 

पिता क्रिकेट खेला करते थे
टाइगर मेमन के पिता अब्दुल रज्जाक मुंबई के एक क्लब से क्रिकेट खेला करते थे। मेमन के पिता और मां हनीफा बम धमाके के आरोपी रहे हैं और बाद में जमानत पर छूटे। 2001 में 73 साल की उम्र में रज्जाक की मौत हो गई। उन्हें टाइगर कहा जाता था। यह नाम नवाब पटौदी (टाइगर पटौदी) के नाम से लिया गया था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?