तेज हवाओं के बीच बिल्डिंग के लोगों ने सुनी डरावनी आवाज, झांककर देखा तो चीख पड़े

मुंबई के डोंगरी इलाके में 80 साल पुरानी 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी। अब तक 13 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी इलाके में बारिश और तेज हवा के कारण 100 साल पुरानी 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। दर्दनाक हादसे में अभी तक 13 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।  बिल्डिंग में 15 परिवार रहते थे। 

बीएमसी के मुताबिक, संकरी गलियां होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। डोंगरी में टंडेल मार्ग के पास 4 मंजिल वाली केशरबाई बिल्डिंग गिर गई। हादसा सुबह 11 बजे के आसपास हुआ। बचाव कार्य में एनडीआरएफ के आलावा स्थानीय लोग भी मौजूद हैं। एंबुलेंस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Latest Videos

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग जर्जर हालत में थी और यह करीब 100 साल पुरानी थी। भारी बारिश के चलते इलाके में पानी भर गया था और अब तेज हवा चली। जिससे बिल्डिंग की नींव पूरी तरह से हिल गई और इतना बड़ा हादसा हो गया।

आवाज आई और बाहर निकले लोग...देखते ही चीख पड़ा हर कोई...

100 साल पुरानी इस बिल्डिंग में तकरीबन 15 परिवार रहता था। भारी बारिश के चलते हर कोई अपने-अपने फ्लैट में था। इसी बीच हवा की रफ्तार ज्यादा तेज हो गई। अचानक एक डरावनी आवाज आई, लोग भागकर दरवाजे से बाहर आए तो हर कोई चीखने-चिल्लाने लगा। बिल्डिंग भरभराकर गिर रही थी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना दी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts