TRP केस: अर्नब ने 2 चैनलों की रेटिंग बढ़ाने के लिए BARC के पूर्व CEO को लाखों रु दिए: मुंबई पुलिस

टीआरपी (टेलिविजन रेटिंग पॉइंट) केस में मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने दो चैनलों की रेटिंग बढ़ाने के लिए ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को लाखों रुपए दिए। पुलिस ने यह दावा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में किया है। 

नई दिल्ली. टीआरपी (टेलिविजन रेटिंग पॉइंट) केस में मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने दो चैनलों की रेटिंग बढ़ाने के लिए ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को लाखों रुपए दिए। पुलिस ने यह दावा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में किया है। 

टीआरपी केस में यह पहला मौका है, जब मुंबई पुलिस ने सीधे तौर पर अर्नब का नाम लिया है। इससे पहले आरोपियों की लिस्ट में रिपब्लिक के मालिक मेंशन था, अर्नब का नाम नहीं था।

Latest Videos

कोर्ट ने 30 दिसंबर तक बढ़ाई दासगुप्ता की रिमांड
कोर्ट ने दासगुप्ता की रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट में दासगुप्ता की रिमांड मांगते हुए कहा, जब गुप्ता बार्क के सीईओ थे, तो अर्नब और दूसरे आरोपियों ने रिपब्लिक भारत और रिपब्लिक टीवी की TRP अवैध तरीके से बढ़ाने की साजिश की थी। इसके लिए अर्नब ने दासगुप्ता को कई मौकों पर लाखों रुपए का पेमेंट किया।
 
दासगुप्ता ने खरीदे लग्जरी सामान
पुलिस के मुताबिक, दासगुप्ता ने टीआरपी बढ़ाने के लिए मिले पैसों से  ज्वेलरी और दूसरे कीमती सामान खरीदे। इन्हें उनके घर से बरामद भी किया गया है। इनमें 1 लाख की घड़ी, और 2.22 लाख रुपए की इमिटेशन ज्वैलरी और स्टोन्स शामिल हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi