मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, UBT के अनिल देसाई जीते चुनाव

MUMBAI SOUTH CENTRAL Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की दक्षिण मध्य मुंबई संसदीय सीट पर उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के प्रत्याशी अनिल देसाई ने जीत दर्ज कर ली है। जबकि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के राहुल शेवाले यह चुनाव हार गए।

मुंबई.  महाराष्ट्र की दक्षिण मध्य मुंबई संसदीय सीट पर उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के प्रत्याशी अनिल देसाई ने बड़े अंतर यह जीत दर्ज कर ली है। जबकि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के राहुल शेवाले यह चुनाव हार गए। अनिल देसाई को टोटल 395138 मिले, जबकि राहुल शेवाले को 341754 मत ही मिल सके। यानि वो 53384 वोटों से यह चुनाव हर गए।

मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 2019 में मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर SHS के राहुल रमेश शेवाले थे विनर

- राहुल रमेश शेवाले के पास 2019 में कुल 1 करोड़ रु. की संपत्ती थी

- SHS के राहुल रमेश शेवाले 2014 में मुंबई साउथ सेंट्रल के सांसद थे

- राहुल रमेश शेवाले ने 2014 में 1 करोड़ की दौलत थी, एक केस दर्ज था

- 2009 में मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर INC के एकनाथ एम गायकवाड की जीत

- 10वीं तक पढ़े एकनाथ गायकवाड के पास 2009 में 21 लाख की प्रॉपर्टी थी

- SHS के मोहन रावले ने मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा चुनाव 2004 जीता

- 10वीं तक पढ़े मोहन रावले के पास 2004 में 55 लाख की दौलत, 4 केस था

नोटः मुंबई दक्षिण मध्य संसदीय चुनाव 2019 में 1440380 वोटर थे, जबकि 2014 में 1447886 वोटर थे। 2019 का लोकसभा चुनाव शिवसेना उम्मीदवार राहुल रमेश शेवाले ने जीता था। राहुल को 424913 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एकनाथ एम गायकवाड़ को 272774 वोट मिला था। वहीं, 2014 में मुंबई दक्षिण मध्य का चुनाव शिवसेना ने जीता था। 381008 वोट पाकर राहुल रमेश शेवाले ने कांग्रेस उम्मीदवार एकनाथ एम गायकवाड़ को 138180 वोटों से हराया था। एकनाथ को 242828 वोट मिला था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना