बिहार में NDA की जीत पर मुनव्वर राणा, कहा-मुसलमानों तुम्हें ओवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक

Published : Nov 12, 2020, 12:22 AM ISTUpdated : Nov 14, 2020, 01:38 AM IST
बिहार में NDA की जीत पर मुनव्वर राणा, कहा-मुसलमानों तुम्हें ओवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक

सार

बिहार में महागठबंधन पर एनडीए की जीत के बाद मशहूर शायर मुनव्वर राना ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शायरी की चंद पंक्तियों को ट्वीट किया है और लिखा है कि मुसलमानों, तुम्हें ओवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो।

नई दिल्ली. बिहार में महागठबंधन पर एनडीए की जीत के बाद मशहूर शायर मुनव्वर राना ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शायरी की चंद पंक्तियों को ट्वीट किया है और लिखा है कि मुसलमानों, तुम्हें ओवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो। मुनव्वर राणा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं हैं। मुनव्वर राणा इसके पहले भी कुछ मामलों में तीखा बोल कर चर्चा में रहे हैं।

मशहूर शायर मुनव्वर राना ने बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर ट्वीट किया, ''मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो।'' उन्होंने आगे लिखा, ''मैं तो शायर हूँ मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।'' मुनव्वर राणा ने पिछले कुछ सालों में कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसपर देशभर में विवाद खड़ा हुआ है।

 

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने छोड़ा प्रभाव 
बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच सीटें जीत कर सीमांचल में गहरा प्रभाव छोड़ा है। साथ ही मिथिला एवं कोसी इलाके में भी उसका असर देखा गया है। एआईएमआईएम के ऐसे प्रदर्शन के कारण ही सीमांचल क्षेत्र में महागठबंधन के 2015 के चुनाव की तुलना में इस बार अपना प्रदर्शन बेहतर करने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।

सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी RJD 
बिहार चुनाव में कई घंटों की काउंटिंग के बाद आए परिणाम में महागठबंधन कुछ ही सीटों से बहुमत हासिल करने से चूक गया। महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। वहीं, आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आरजेडी को 75 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 74 सीटें हासिल हुईं। आरजेडी के अलावा, कांग्रेस को 19, लेफ्ट पार्टियों को 16 सीटें मिली हैं।

पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं मुनव्वर राना
हाल ही में मुनव्वर राना ने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के बाद ऐसा बयान दिया था, जिससे विवाद हो गया था। उन्होंने अपनी विवादित प्रतिक्रिया में कहा था कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे। उन्होंने कहा कि आप गॉड का कार्टून बनाइए, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे। वे मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाते हैं। किसी भी धर्म के देवी-देवताओं का अगर कार्टून बनाया जाता है तो मुझे भी बुरा लगेगा क्योंकि मैं भी इंसान हूं और हिंदुस्तानी हूं।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया