
नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत खत्म होने के बाद सियासी प्रोपगेंडा शुरू हो चुका है। नौ महीने से चल रहा किसान आंदोलन फिर तेजी पकड़ रहा तो सियासी दल अपना रोटी सेंकने में भी जुट गए हैं। राहुल गांधी किसान महापंचायत के बाद एक फोटो शेयर कर फंस गए हैं।
दरअसल, किसान महापंचायत के नाम पर राहुल गांधी ने जो फोटो शेयर की है वह करीब सात महीने पुरानी फोटो है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के ट्वीट वाले फोटो को शेयर कर यह दावा किया है कि उन्होंने पुरानी फोटो को शेयर कर सफलता का झूठा दावा करते हुए भ्रम फैलाया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी को भ्रम के सहारे राजनीति करने वाला बताया है।
यह है राहुल गांधी की ट्वीट
राहुल गांधी ने किसान महापंचायत की सफलता पर बधाई देते हुए सत्ताधारी दल को घेरा है। राहुल गांधी ने लिखा है कि डटा है, निडर है, इधर है, भारत भाग्य विधाता। इसके ट्वीट के साथ उन्होंने फोटो भी शेयर की है।
लेकिन बीजेपी ने फोटो पर ही राहुल को घेर दिया
राहुल गांधी की ट्वीट के बाद बीजेपी ने उन पर पलटवार करते हुए प्रोपगेंडा की राजनीति करार दिया है। बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने कहा कि जो राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर की है वह काफी पुरानी है। राहुल गांधी को किसान महापंचायत के लिए पुरानी तस्वीर को साझा करना पड़ रहा है, यही बताता है कि किसान आंदोलन के नाम पर फैलाया गया प्रोपगेंडा काम नहीं कर रहा है।
मालवीय ने आगे लिखा है कि यह पूरी तरह से राजनीतिक मामला है। जहां किसान आंदोलन के नाम पर धार्मिक नारे लगाए जा रहे हो किसी को शक नहीं होना चाहिए कि इसका मकसद क्या है।
संबित पात्रा बोले-राहुल प्रोपगेंडा की राजनीति करते
संबित पात्रा ने कहा कि देश में जब भी भ्रम की राजनीति होती है तो उसमें राहुल गांधी का हाथ होता है। राहुल जमीन पर नहीं उतरते हैं लेकिन ट्वीटर के जरिए भ्रम फैलाते है।
यूजर भी बना रहे मजाक
राहुल गांधी द्वारा किसान महापंचायत के नाम पर पुराना फोटो शेयर करने के मामले में यूजर भी सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.