
अमरावती. आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। अपने ट्वीट में चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। जो मेरे संपर्क में आए थे, मैं उन लोगों से अपील करूंगा कि वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं। सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।
प्रदेश के हालात
आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,108 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 लाख 10 हजार 388 हो गई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,182 है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 696 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में किसी भी मरीज की जान नहीं गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,510 है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.