नागापट्टिनम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, CPI प्रत्याशी Selvaraj V. का दबदबा आज भी रहा कायम, लाखों के अंतर से हासिल की जीत

Published : Jun 04, 2024, 05:45 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 11:08 PM IST
NAGAPATTINAM

सार

Nagapattinam में जारी सियासी मुकाबले में तस्वीर साफ हो चुकी है। यहां से CPI प्रत्याशी Selvaraj V. ने अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने अपने विरोधी AIADMK उम्मीदवार  डॉ सुरसिथ शंकर जी को 208957 वोटों से हरा दिया है। 

NAGAPATTINAM Lok Sabha Election Result 2024: Nagapattinam में जारी सियासी मुकाबले में तस्वीर साफ हो चुकी है। यहां से CPI प्रत्याशी Selvaraj V. ने अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने अपने विरोधी AIADMK उम्मीदवार डॉ सुरसिथ शंकर जी को 208957 वोटों से हरा दिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने तमिलनाडु की नागापट्टिनम (SC) सीट पर S. G. M. Ramesh को टिकट दिया है, जबकि AIADMK ने यहां से Dr. Sursith Sankar G. और CPI ने Selvaraj V को मौका दिया है।

नागापट्टिनम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- CPI के Selvaraj M. 2019 के चुनाव में बने नागापट्टिनम के सांसद

- 12वीं तक पढ़े Selvaraj M. के पास 2019 में 45 लाख की दौलत थी

- 2014 में नागपट्टिनम सीट पर AIADMK के गोपाल डॉ. के. की जीत

- गोपाल डॉ. के. के पास 2014 में 1 करोड़ की प्रॉपर्टी, 1 करोड़ कर्ज था

- 2009 के इलेक्शन में द्रमुक प्रत्याशी विजयन एकेएस को मिली थी जीत

- 12वीं तक पढ़े विजयन एकेएस ने 2009 में अपनी दौलत 72 लाख शो की

- DMK के VIJAYAN, A. K. S. के नाम थी 2004 में नागापट्टिनम सीट

- 2004 में नागापट्टिनम सीट पर 31 लाख की प्रॉपर्टी थी, कर्ज 10 लाख

नोटः नागापट्टिनम संसदीय चुनाव 2019 में 1303649 वोटर्स थे, जबकि 2014 में वोटर्स की संख्या 1210626 थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी सेल्वराज एम सांसद बने। उन्हें 522892 वोट मिला था। उन्होंने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रत्याशी सरवनन एम. को हराया था। सरवन को 311539 वोट मिला था। वहीं, नागापट्टिनम चुनाव 2014 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रत्याशी गोपाल डॉ. के. ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार विजयन एकेएस को हराया था। डॉ. गोपाल को 434174 वोट, जबकि विजयन को 328095 वोट मिला था।

नागापट्टिनम तमिलनाडु राज्य का एक तटीय जिला और लोकसभा क्षेत्र है।नागापट्टिनम जिले को 19 अक्टूबर 1991 को तत्कालीन समग्र तंजावुर जिले को विभाजित करके बनाया गया था. नागापट्टिनम शहर जिला मुख्यालय है।24 मार्च 2020 को मयिलाड़तुरै जिले को इससे बाहर कर दिया गया था. यह क्षेत्र राज्य की राजधानी चेन्नई और तिरुचिरापल्ली के दक्षिण में 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS