
नागौर. NAGAUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) चुनाव जीत गए हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) को हार का सामना करना पड़ा।
नागौर सीट से कांग्रेस गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हनुमान बेनीवाल फिर से सांसद चुने गए हैं। बेनीवाल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गई ज्योति मिर्धा को हराया है । बेनीवाल ने मृदा को 42000 से भी ज्यादा मतों से हराया है। ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के बीच में काफी समय से तनातनी चल रही है । ज्योति मिर्धा पहले कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकी है , लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी और पार्टी ज्वाइन करने के बाद अब पार्टी ने उन्हें नागौर से ही टिकट दे दिया था । लेकिन हनुमान बेनीवाल ने उन्हें फिर से हरा दिया। ज्योति मिर्धा ही नहीं मिर्धा परिवार से कई दिग्गज नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन उनमें से ज्योति मिर्धा को टिकट दिया गया था ।अब मिर्धा हार चुकी है।
नागौर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- RLTP के हनुमान बेनीवाल को 2019 में नागौर की जनता का मिला आर्शीवाद
- 2014 के चुनाव में नागौर सीट पर भाजपा के सीआर चौधरी बने थे सांसद
- सी. आर. चौधरी के पास 2014 के चुनाव में 1 करोड़ की कुल प्रॉपर्टी थी
- 2009 में नागौर की जनता ने कांग्रेस की डॉ. ज्योति मिर्धा को दिया आर्शीवाद
- डॉ. ज्योति मिर्धा ने 2009 के चुनाव में अपनी संपत्ती 3 करोड़ घोषित की थी
- भाजपा प्रत्याशी भंवर सिंह डांगावास 2004 में बने थे नागौर के सांसद
- 12वीं तक पढ़े भंवर सिंह डांगावास के पास 2004 में 13 लाख की संपत्ती थी
नोटः नागौर लोकसभा चुनाव 2019 में यहां पर 1933169 मतदाता थे, जबकि 2014 के दौरान वोटर्स की संख्या 1678660 थी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल 660051 वोटों के साथ सांसद बने थे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा 181260 वोटों से हराया था। मिर्धा को 478791 वोट मिला था। वहीं, नागौर की जनता ने 2014 के इलेक्शन में इस सीट पर कमल खिलाया था। बीजेपी प्रत्याशी सीआर चौधरी को 414791 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. ज्योति मिर्धा 339573 वोट मिला था।
यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट