कपड़े गंदे ना हो इसलिए निर्वस्त्र हो गया चोर, दुकान में घुसकर गायब कर दिया 85 मोबाइल

Published : May 16, 2025, 10:44 AM IST
कपड़े गंदे ना हो इसलिए निर्वस्त्र हो गया चोर, दुकान में घुसकर गायब कर दिया 85 मोबाइल

सार

बेंगलुरु में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है। कपड़े गंदे न हों इसलिए नंगा होकर एक चोर ने मोबाइल की दुकान की दीवार तोड़कर 85 मोबाइल चुरा लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बेंगलुरु: कपड़े गंदे न हों, इसलिए नंगा होकर मोबाइल की दुकान की पिछली दीवार तोड़कर 85 मोबाइल चुराने वाले एक शातिर चोर को बोम्मनहल्ली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अराकेरे निवासी इकराम उल हसन को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं। 9 मई की देर रात होंगसन्द्र के पास दिनेश नाम के व्यक्ति की हनुमान टेलीकॉम मोबाइल की दुकान में उसने चोरी की थी। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हसन मूल रूप से असम का रहने वाला है और तीन महीने पहले काम की तलाश में यहां आया था और अराकेरे में रहने लगा था। पहले वह सेंट्रल मॉल में काम करता था। बाद में उसने वहां नौकरी छोड़ दी और दूसरी दुकान में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने लगा। आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया।

मोबाइल की दुकान के मालिक दिनेश हमेशा की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। देर रात हसन आया और दुकान की पिछली दीवार तोड़कर नंगा होकर अंदर घुस गया। उसने अपना चेहरा छुपाने के लिए मास्क पहना हुआ था और लाखों रुपये के 87 मोबाइल चुराकर फरार हो गया। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के दौरान कपड़े गंदे न हों, इसलिए उसने कपड़े उतार दिए थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया