अपनी जान दांव पर लगा कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आया नम्मा फाउंडेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों का उत्साहवर्धन करने की अपील की थी। हालांकि, इसके बावजूद कोरोना से सीधे तौर पर जंग लड़ रहे हेल्थ वर्कर और अन्य कर्मियों को तमाम तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों का उत्साहवर्धन करने की अपील की थी। हालांकि, इसके बावजूद कोरोना से सीधे तौर पर जंग लड़ रहे हेल्थ वर्कर और अन्य कर्मियों को तमाम तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश के अन्य हिस्सों की तरह ही बेंगलुरु में भी उन्हें मकान मालिक घर से बाहर निकाल रहे हैं।  

विक्टोरिया हॉस्पिटल में सीधे तौर पर कोरोना से जंग लड़ रहे मेडिकल कर्मियों को घर खाली करने को कहा गया। नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन ने ऐसे ही 8 मेडिकल कर्मियों की तुरंत मदद की। उन्होंने होटल में ठहराया। मुरली कृष्णा ने इस मुश्किल वक्त में इन डॉक्टर और नर्सों के लिए अपना होटल खोला। 
 
8305 लोगों को पहुंचाई खाद्य साम्रगी
इतना ही नहीं एनबीएफ इस वक्त अपना रोजगार खो चुके असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की खाद्य जरूरतों को भी पूरा कर रहा है। एनबीएफ ने 8305 लोगों को खाना और खाद्य साम्रगी पहुंचाई है। जिन लोगों को ये मदद पहुंचाई गई है, उनमें डोमलूर, व्यालिक्वल, हनुमंतनगर, केजी हल्ली, नागावारा और हेब्बल में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर, बेघर, भिखारी, झुग्गी-झोपड़ी, कम आय वाले, अकेली रह रहीं महिलाएं हैं। 

Latest Videos

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन के जनरल मैनेजर हरीश कुमार ने बताया, ''हम जरूरत मंद परिवारों और बच्चों तक खाद्य साम्रगी और खाना पहुंचाने के लिए दान और वालंटियर की तलाश कर रहे हैं। यह काम अन्य क्षेत्रों से मिलने वाली मदद के बिना संभव नहीं है। हम राज्यसभा सांसद चंद्रशेखर, सुवर्णा न्यूज, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, अटरिया फाउंडेशन, देसी मसाला, भास्कर मने होलीगे, प्रेस्टीज गुलमोहर के निवासी, साथ ही उल्सूर गुरुद्वारा, गिलगल चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।'' 

आप भी कर सकते हैं मदद
एनबीएफ फूड डिलिवरी ड्राइव में आप भी मदद कर सकते हैं। एक परिवार की मदद के लिए 800 रुपए दे सकते हैं। एक परिवार को किट में 10 किलो चावल, 2 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 ली तेल, 2 साबुन दिए जा रहे हैं।
 
आप भी यहां कर सकते हैं डोनेट  

A/C name: Namma Bengaluru Foundation
Account no.- 520101253850351
IFS code- CORP0000341
Bank- Corporation Bank
Type of account: Saving Bank Account
Branch: MG Road, Centre/City: Bengaluru

नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन के बारे में:  
नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन एक एनजीओ है, जो बेंगलुरु और यहां के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए निर्धारित रूप से काम करता है। यह बेंगलुरु को बेहतर बनाने के लिए साझेदारी और सक्रियता के साथ काम करता है। साथ ही यह नागरिकों को सरकारी योजनाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करने, भ्रष्टाचार से लड़ने सार्वजनिक धन और सरकारी संपत्तियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए काम करता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल