गुजरात और राजस्थान में NCB और ATS की बड़ी कार्रवाई, 300 करोड़ की पकड़ी ड्रग्स

एनसीबी ने गुजरात और राजस्थान में छापेमार कार्रवाई करते हुए करीब 300 करोड़ से अधिक की ड्रग्स पकड़ी है।

दिल्ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आफ इंडिया और गुजरात एटीएस ने शनिवार को राजस्थान और गुजरात में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 300 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। इस मामले में टीम ने करीब 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस कार्रवाई से ड्रग्स माफिया में हड़कंप मच गया है। वे अपना काम दबे छुपे करने लगे हैं।

दो माह पहले मिली थी खूफिया जानकारी

Latest Videos

एटीएस और एनसीबी ने मिलकर गुजरात और राजस्थान में कई ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें एसओजी और एनसीबी के अधिकारी भी शामिल थे। इस मामले में डीजीपी विकास सहाय गुजरात ने बताया कि एटीएस डीएसपी एसएल चौधरी को दो माह पहले सूचना मिली थी कि अहमदाबाद में मनोहरलाल और गांधीनगर में कुलदीप सिंह कच्चा माल लाकर लैब में ड्रग्स तैयार करते हैं। इसके बाद एनसीबी ने एटीएस के साथ मिलकर शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें करीब 300 करोड़ की ड्रग्स और 13 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। इनमें से 6 राजस्थान के और बाकी गुजरात के शामिल हैं।

जानिये क्या क्या मिला मटेरियल

एनसीबी और एटीएस की टीम सहित अन्य ने मिलकर जालोर जिले के भीनमाल, राजस्थान के जोधपुर के ओसियां ​​और गुजरात के गांधीनगर जिले से 149 किलोग्राम मेफेड्रोन पाउडर और तरल, 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन बरामद किया है। इसी के साथ कई आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने के बाद अमरेली (गुजरात) में एक और जगह की पहचान की गई है। जहां छापेमार कार्रवाई चल रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका