आज से PM मोदी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे का करेंगे आगाज, जानें पूरा कार्यक्रम, क्या होगा खास?

Published : May 06, 2024, 06:40 AM ISTUpdated : May 06, 2024, 06:48 AM IST
MODI PM

सार

देश में जारी लोकसभा चुनाव को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो युद्धस्तर देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी यात्रा कर रहे है।

PM Modi Odisha Visit: देश में जारी लोकसभा चुनाव को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो युद्धस्तर देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी यात्रा कर रहे है। पीएम मोदी कल रविवार (5 मई) को ही यूपी के अयोध्या में इलेक्शन कैंपेन को अंजाम देने के तुरंत बाद भाजपा के अभियान का नेतृत्व करने के लिए देर रात उड़ीसा पहुंचे, जहां वो आज सोमवार (6 मई) को अपने उम्मीदवारों के लिए सभा को संबोधित करेंगे।

सूत्रों के अनुसार आज प्रधानमंत्री सुबह में श्री लिंगराज मंदिर जाएंगे। इसके बाद बेरहामपुर और नबरंगपुर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि पीएम मोदी 10 मई को फिर ओडिशा जाएंगे और रोड शो करेंगे। मोदी के भुवनेश्वर पहुंचने से पहले बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 मई से 1 जून के बीच होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था।

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव

ओडिशा में चार लोकसभा सीट के लिए 39 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसके लिए 13 मई को चुनाव होगा। वहीं ओडिशा में कुल चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसमें 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई और चौथे फेज में 1 जून को भी 42 सीटों के पर मतदान होगा।

ये भी पढ़ें: यूपी में धुआंधार जनसभाओं के बाद प्रभु श्रीराम की शरण में मोदी, दर्शन-पूजा के बाद भव्य रोड शो

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?