नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से कहा- अमेरिकी मध्यस्थता के चलते नहीं हुआ पाकिस्तान के साथ युद्धविराम

Published : Jun 18, 2025, 05:21 PM IST
Narendra Modi Donald Trump

सार

पीएम मोदी ने ट्रंप से 35 मिनट बात की, पाकिस्तान संग युद्धविराम में अमेरिका की भूमिका से इनकार किया। ट्रंप के वाशिंगटन रुकने के निमंत्रण को मोदी ने ठुकराया।

Narendra Modi talk with Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप को साफ कहा कि पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। इस दौरान अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई थी।

ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से कहा कि कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन से लौटते समय वाशिंगटन डीसी में रुक जाएं। मोदी इसके लिए तैयार नहीं हुए। कहा कि 18 जून के लिए क्रोएशिया की यात्रा पहले से तय है।

नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से 35 मिनट की बात

डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच 35 मिनट बातचीत हुई। इसके लिए अनुरोध अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से आया था। इस मामले में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से बताया कि पूरे घटनाक्रम के दौरान, किसी भी बिंदु पर, और किसी भी स्तर पर, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते या भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिकी मध्यस्थता के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।"

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी और ट्रंप की यह पहली बातचीत थी। 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। भारतीय सेनाओं ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के अड्डों पर हवाई हमला किया गया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को युद्धविराम के लिए सहमति बनी। ट्रंप ने इसका श्रेय लेने की कोशिश की है। वहीं, भारत ने तीसरे देश की मध्यस्थता से इनकार किया है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका की यात्रा की है। ट्रंप के साथ उनकी बैठक हुई है। मिसरी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा कि सैन्य कार्रवाई रोकने के संबंध में बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के बीच स्थापित मौजूदा चैनलों के तहत सीधे तौर पर हुई। यह पाकिस्तान के अनुरोध पर किया गया।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान