नरसापुरम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, Bharatiya Janata Party ने दी YSRCP को बड़ी मात

NARSAPURAM Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने नरसापुरम सीट पर बुपाथिराजू श्रीनिवास वर्मा (Bupathiraju Srinivas Varma) को टिकट दिया है, जबकि वाईएसआरसीपी को गुडुरी उमा बाला और कांग्रेस ने के. बी. आर. नायडू को उतारा है।

NARSAPURAM Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने नरसापुरम सीट पर बुपाथिराजू श्रीनिवास वर्मा (Bupathiraju Srinivas Varma) को टिकट दिया था, जबकि वाईएसआरसीपी को गुडुरी उमा बाला और कांग्रेस ने के. बी. आर. नायडू को उतारा था ।   BHUPATHI RAJU SRINIVASA VARMA (B.J.P.VARMA) Bharatiya Janata Party को   707343 (+ 276802) वोट मिले हैं ।  UMABALA GUDURI, युवजन श्रमिक रयाथु कॉंग्रेस पार्टी को  30541 ( -276802 ) मत मिले हैं । 

नरसापुरम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- YSRCP के कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू 2019 में बने नरसापुरम के सांसद

- कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू पर 2019 में कुल 3 क्रिमिनल केस दर्ज था

- BJP के गोकाराजू गंगा राजू 2014 में नरसापुरम सीट पर दर्ज की थी जीत

- गोकाराजू गंगा राजू अमीर प्रत्याशी थे, 2014 में 244 करोड़ की प्रॉपर्टी थी

- बता दें, नरसापुरम लोकसभा चुनाव 2014 में राजू पर 1 केस दर्ज था

- 2009 के इलेक्शन में कांग्रेस के बापिराजु कनुमुरु ने जीता नरसापुरम सीट

- 10वीं तक पढ़े बापिराजु कनुमुरु के पास 2009 में 3 करोड़ की दौलत थी

नोटः नरसापुरम लोकसभा चुनाव 2019 में यहां 1439691 मतदाता थे, जबकि 2014 में कुल मतदाता 1325028 थे। युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू को 2019 में जनता ने सांसद बनाया था। 449234 वोट पाकर उन्होंने तेलुगु देशम के उम्मीदवार वीवी शिव राम राजू (कलावपुड़ी शिव) को हराया था। राजू को 416558 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 32676 वोट था। वहीं, 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था। गोकाराजू गंगा राजू को 540306 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर रहने वाले युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वंका रवींद्रनाथ को 454955 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts