नेशनल इलेक्शन कमीशन जल्द ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह तक होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की डेट सामने आ सकती है।
Assembly Elections 2023. देश में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम सहित कुल 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। यह भी कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय चुनाव आयोग जल्द ही इन राज्यों के लिए चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है। यह माना जा रहा है कि सितंबर में ही केंद्रीय चुनाव आयोग 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है। इससे पहले की राजनैतिक गतिविधियों की बात करें तो सभी चुनावी राज्यों में पॉलिटिकल पार्टियों की कवायद शुरू हो गई है।
सितंबर में जारी हो सकती हैं चुनावी तारीखें
फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार सितंबर महीने में केंद्रीय चुनाव आयोग सभी 5 राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग से जुड़े सोर्सेज की मानें तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही इन राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि इसी साल अक्टूबर में ही 5 राज्यों के चुनाव कराए जाने हैं। इसकी घोषणा चुनाव आयोग जल्द ही कर सकता है। इन राज्यों में देश के बड़े राज्य जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे स्टेट शामिल हैं। जहां पर पॉलिटिकल पार्टियां पहले से ही चुनावी तैयारियों में जुट चुकी हैं।
5 साल पहले कब हुए थे विधानसभा के चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि इन पांचों राज्यों में 5 साल पहले यानि साल 2018 में अक्टूबर में चुनाव कराए गए थे। इसलिए यह माना जा रहा है कि इस वर्ष यानि 2023 में भी इन राज्यों के चुनाव अक्टूबर महीने में ही संपन्न कराए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग जल्द ही इनके चुनाव कराने की कोशिश करेगा क्योंकि साल 2024 में लोकसभा का चुनाव कराया जाना है। पिछले चुनाव की बात करें तो इन राज्यों में करीब 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती है। यह राष्ट्रीय औसत से भी कम रहा था। केंद्रीय चुनाव आयोग का मानना है कि इस बार राज्यों में करीब 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होनी चाहिए।
कई दलों ने जारी कर दी प्रत्याशियों की लिस्ट
आने वाले विधानसभा चुनावों की बात करें तो कई दलों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट तक जारी कर दी है और वे पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं। यही वजह है कि केंद्रीय चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करने वाला है।
यह भी पढ़ें
Global India AI Summit: अक्टूबर में होगा पहला आयोजन, जानें क्या होगा वर्ल्ड के AI EXperts का एजेंडा?