नेशनल हेराल्ड केस: चिदंबरम ने कहा- विपक्ष को निशाना बना रहीं केंद्रीय एजेंसियां, नहीं हुआ पैसे का लेनदेन

Published : Jun 12, 2022, 01:41 PM IST
नेशनल हेराल्ड केस: चिदंबरम ने कहा- विपक्ष को निशाना बना रहीं केंद्रीय एजेंसियां, नहीं हुआ पैसे का लेनदेन

सार

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी द्वारा भेजा गया समन निराधार है। केंद्रीय एजेंसियां विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।  

नई दिल्ली। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 13 जून को नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुलाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इस मामले में कार्रवाई के लिए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रहीं हैं। चिदंबरम ने राहुल गांधी को भेजा गया समन निराधार है। उन्होंने कहा कि ईडी सिर्फ विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ईडी भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

चिदंबरम ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनावों में विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। मैं एक कांग्रेस सदस्य और एक वकील के रूप यह कह सकता हूं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जो समन भेजा गया है वह निराधार है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह साबित करना होता है कि पैसे का लेनदेन हुआ। नेशनल हेराल्ड के कर्ज से इक्विटी ट्रांस्फर में पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ। इस तरह का ट्रांस्फर उधार देने वाले बैंक नियमित आधार पर करते हैं। जब पैसे का लेन-देन हुआ ही नहीं तो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कैसे बन सकता है? 

यह भी पढ़ें- Prophet Remarks Row: निलंबित भाजपा नेता ने लगाई परिवार की सुरक्षा की गुहार, कहा- मिल रही जान से मारने की धमकी 

जांच एजेंसियां कर रहीं चुनिंदा कार्रवाई 
चिदंबरम ने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करेंगे और सोमवार को उनके साथ ईडी कार्यालय तक मार्च करेंगे। नेशनल हेराल्ड केस में बीजेपी के नेताओं द्वारा कहा गया है कि एजेंसियां अपना काम करती हैं। अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने कोई गड़बड़ी नहीं की है तो विपक्ष को चिंता नहीं करनी चाहिए। भाजपा के इस बयान पर चिदंबरम ने कहा कि जहां तक ईडी का संबंध है ऐसा लगता है कि भाजपा के नेता और उनके शासन वाले राज्य इसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं। जांच एजेंसियों की चुनिंदा कार्रवाई ने विपक्षी दलों के मन में संदेह पैदा किया है।

यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लगा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?