
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में पूछताछ के लिए ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पूछताछ के लिए 23 जून को बुलाया है। सोनिया गांधी ने ईडी से अपील की है कि उनसे होने वाली पूछताछ को कुछ सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया जाए। ईडी ने सोनिया गांधी की मांग को स्वीकार कर लिया है।
ईडी के सामने पेशी के लिए कुछ और वक्त मांगते हुए सोनिया गांधी ने अपनी बीमारी का हवाला दिया है। उन्होंने इस संबंध में ईडी को पत्र लिखा है। पत्र में सोनिया गांधी ने कहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से उनकी सेहत अच्छी नहीं है। उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। संक्रमण पूरी तरह ठीक होने तक उनसे होने वाली पूछताछ को स्थगित कर दिया जाए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि कोविड और फेफड़ों के संक्रमण के कारण सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उन्हें घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई है। इसलिए उन्होंने बुधवार को ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती।
यह भी पढ़ें- National Herald Case: 5 दिनों में 54 घंटे पूछताछ के बाद राहुल को कोई नया नोटिस नहीं, कल सोनिया गांधी से पूछताछ
राहुल गांधी से हुई 54 घंटे पूछताछ
सोनिया गांधी को सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यहां उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया था। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 5 दिनों में 54 घंटे पूछताछ की है। उन्हें नया नोटिस नहीं दिया गया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने पूरी कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।
यह भी पढ़ें- असल मुद्दों से देश को गुमराह करने के लिए BJP ने किया ED का उपयोग, राहुल गांधी को झुकाया नहीं जा सकता: कांग्रेस
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.