नवनीत राणा ने किया हनुमान चालीसा पाठ, कहा- महाराष्ट्र के CM की 'भ्रष्टाचार की लंका' के खिलाफ शुरू होगा युद्ध

सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा ने दिल्ली के पुराने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया। इसके बाद नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की 'भ्रष्टाचार की लंका' के खिलाफ युद्ध शुरू होगा।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2022 8:53 AM IST

नई दिल्ली। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और निर्दलीय विधायक रवि राणा ने वादे के अनुसार शनिवार को नई दिल्ली में पदयात्रा शुरू की और पुराने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया। भारी पुलिस बल के साथ नवनीत राणा और रवि राणा ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के पुराने हनुमान मंदिर की ओर मार्च शुरू किया। 

मंदिर पहुंचने के बाद राणा दंपति ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। उनके साथ आने वाले लोगों ने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद "जय श्री राम" के नारे लगाए गए। नवनीत राणा ने कहा कि अब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ूंगी। उद्धव ठाकरे के पास महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार की लंका है। अब इस लंका के खिलाफ एक युद्ध शुरू होगा। उद्धव ठाकरे हिंदुत्व के खिलाफ हैं। अगर अब भी उनके पास कुछ हिंदू विचारधारा है तो वे हनुमान चालीसा के साथ अपनी रैली शुरू करें। उद्धव ठाकरे बहुत लंबे समय से बीएमसी के साथ काम कर रहे हैं। वे भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जब तक मैं इसे उजागर नहीं करती, मैं चैन से नहीं बैठूंगी।

Latest Videos

कांग्रेस सेना बन गई है शिवसेना
नवनीत राणा ने कहा कि मुझे हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता। हम उद्धव सरकार के खिलाफ लड़ेंगे। मुझे 14 दिनों तक प्रताड़ित किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ करना कोई अपराध नहीं है। मैं उद्धव ठाकरे को मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए चुनौती देती हूं। शिवसेना अब कांग्रेस सेना बन गई है। हिंदुत्व के समर्थक अब पीएम मोदी के साथ हैं, शिवसेना हिंदुत्व को भूल गई है।

यह भी पढ़ें- राज ठाकरे मामले को लेकर दो गुटों में बटे संत, कहा- विरोध तो केजरीवाल और गोली चलवाने वालों का भी नहीं हुआ

बता दें कि बुधवार को नवनीत राणा और रवि राणा ने घोषणा किया था कि वे 14 मई को दिल्ली के पुराने हनुमान मंदिर में महा आरती करेंगे। इसी दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक जनसभा आयोजित करने वाले हैं। यह घोषणा शिवसेना के साथ चल रहे संघर्ष के बीच हुई। राणा दंपति को पिछले महीने के अंत में उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी, चरणजीत चन्नी की आलोचना के बाद मिला था नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया