केरल में उड़ान के दौरान नौसेना का ग्लाइडर-INS गरूड़ हुआ क्रेश, हादसे में दो नौसेना अफसरों की मौत

केरल के कोच्ची में रविवार को एक बड़े हादसे में नौसेना के दो अधिकारियों की जान चली गई। दरअसल नौसेना के दोनों अफसर ट्रेनिंग एक्सरसाइज के लिए एक छोटी फ्लाइट पर निकले थे लेकिन उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही ग्लाइडर गरूड़ एयर स्टेशन से कुछ  दूरी पर जाकर क्रेश हो गया। 
 

कोच्ची. केरल के कोच्ची में रविवार को एक बड़े हादसे में नौसेना के दो अधिकारियों की जान चली गई। दरअसल नौसेना के दो अफसरों ने कोच्ची के नेवल एयर स्टेशन पर ग्लाइडर-INS गरूड़ से सुबह करीब 7 बजे उड़ान भरी थी। ये दोनों ही अफसर ट्रेनिंग एक्सरसाइज के लिए एक छोटी फ्लाइट पर निकले थे लेकिन उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही ग्लाइडर गरूड़ एयर स्टेशन से कुछ  दूरी पर जाकर क्रेश हो गया। नौसेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, यह फ्लाइट थोप्पमडी BOT ब्रिज पर क्रेश हुई।

नौसना प्रवक्ता ने बताया कि हादसा नौसेना के ग्लाइडर में तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। अफसरों की पहचान लेफ्टिनेंट राजीव झा (39) और सुनील कुमार (29) के तौर पर हुई है। जब दुर्घटना हुई, उस समय BOT ब्रिज पर कईं लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उन्होंने ही हार्बर पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी है। घटना का पता चलते ही नौसेना की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों अफसरों को नौसेना के अस्पताल INS संजीवनी तक पहुंचाया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच