
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के देहरा उपमंडल के तहत आने वाले गांव बंगोली का रहने वाला इंडियन नेवी का एक जवान विशाखापट्टनम स्थित बेस कैंप से गायब हो गया है। 24 वर्षीय केशव उपाध्याय के गायब होने की शिकायत हरिपुर थाने में की गई है। जवान के पिता आनंद उपाध्याय ने बताया कि उनका बेटा शिप बिल्डिंग(SBC) कृष्णा गेट नवल बेस में तैनात था। वो छुट्टी लेकर घर आया था। वो 13 दिसंबर की शाम घर से ड्यूटी ज्वाइन करने निकला था। 16 दिसंबर को वो विशाखाट्टनम पहुंचा। लेकिन 2 दिन बाद से उसने कोई संपर्क नहीं किया। पिता ने कहा कि नेवी के अधिकारी उनके बेटे के बारे में कोई सूचना नहीं दे रहे हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों से नेवी इस मामले में कुछ भी नहीं कह रही, हालांकि जांच जारी है।
गायब होने में सस्पेंस
परिजनों के मुताबिक, पहले उन्हें लगा कि केशव किसी काम में बिजी होगा, इसलिए कॉल नहीं किया। लेकिन बाद में उसके दोनों नंबर बंद मिले, तो आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने नेवी के सीनियर अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद बेस के CCTV खंगाले गए। इसमें केशव वहां दिखा। हालांकि आधे घंटे बाद वो वहां से निकल गया। अपने इकलौते बेटे के गायब हो जाने से परेशान परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मदद मांगी है। इस मामले में पिता ने हरिपुर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा मामले की जांच कराई जा रही है।
कहीं पाकिस्तान तो नहीं चला गया
नेवी जवान के पिता ने एक सनसनीखेज आशंका जताई है। आनंद उपाध्याय ने कहा कि उनका बेटा नेवी में स्पेशल विंग में तैनात है। कहीं उसके गायब होने में पाकिस्तान का हाथ तो नहीं है। जवान के पिता ने कहा कि उनका बेटा 300 दिन ड्यूटी करता है, जबकि 50 दिन उनके साथ रहता है। जवान के पिता ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से हरिपुर में मुलाकात की। वीरेंद्र कंवर ने पुलिस अधिकारियों से बात करके मामला जल्द सुलझाने को कहा है।
यह भी पढ़ें
चलते ऑटो से कूदी लड़की, बोली-वो पल मेरी जिदंगी का सबसे डरावना था..हड्डियां टूटने का गम नहीं..बचना जरूरी था
हरियाणा में एक ही परिवार तीन लोगों ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा-हम जीना चाहते थे..जिंदगी बहुत प्यारी थी
तैराकी में मेडल जीत बढ़ाया बिहार का मान, नौकरी नहीं मिली तो खोली चाय की दुकान..नाम रखा नेशनल तैराक टी-स्टॉल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.