एनसीपी को झटका: शरद पवार ने जिसे टिकट दिया, चुनाव से पहले उसने थामा भाजपा का हाथ

विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भी महाराष्ट्र में नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बीड से उम्मीदवार नमिता मुंदडा ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है।

मुंबई. विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भी महाराष्ट्र में नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बीड से उम्मीदवार नमिता मुंदडा ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। नमिता मतदान से कुछ दिन पहले सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। शरद पवार ने एक हफ्ते पहले ही नमिता को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।  

नमिता ने भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे और सासंद प्रीतम मुंडे की मौजूदगी में भाजपा जॉइन की। इसी महीने शरद पवार ने नमिता को बीड की कैज सीट से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था। टिकट मिलने के बावजूद उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया। 

Latest Videos

Image

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में है मतदान
महाराष्ट्र में हरियाणा के साथ ही 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव ऐलान के पहले से ही कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं में भाजपा-शिवसेना में शामिल होने की होड़ मची है। 

2014 विधानसभा चुनाव हार गईं थीं नमिता
नमिता की सास एनसीपी सरकार में विमल मुंदडा राज्य में मंत्री रही हैं। 2014 विधानसभा चुनाव में भी नमिता इसी सीट से मैदान में उतरी थीं। हालांकि, उन्हें भाजपा की संगीता ने मात दी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार