NDA के 36 पार्टियों की मिटिंग की इनसाइड तस्वीर, हर किसी से गर्मजोशी से मिले पीएम मोदी
NDA Meeting Delhi: बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की मीटिंग दिल्ली में शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। मीटिंग हाल में पहुंचने पर प्रधानमंत्री हर किसी से गर्मजोशी से मिलते नजर आए।
Dheerendra Gopal | Published : Jul 18, 2023 1:50 PM IST / Updated: Jul 18 2023, 08:17 PM IST
मीटिंग में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए कुनबे के एक-एक नेताओं से मुलाकात की है। यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के नेता डॉ.संजय निषाद ने जब हाथ जोड़कर नमस्कार किया तो पीएम ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
पीएम नरेंद्र मोदी, एनडीए के एक-एक साथियों से मिलते हुए। इस मीटिंग में 38 दलों के नेता शामिल हुए हैं।
हर किसी से गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले। किसी को हाथ जोड़कर नमस्कार का जवाब देते नजर आए तो किसी को गले लगाकर अभिवादन स्वीकार किया।
पीएम मोदी के अशोका होटल पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुके देकर स्वागत किया।
एनडीए कुनका के प्रमुख नेताओं ने होटल के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी को बुके देकर स्वागत किया। AIADMK के महासचिव ई पलानीस्वामी ने पीएम को बुके दिया।
मीटिंग शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनडीए दलों के सभी नेताओं ने संयुक्त स्वागत करते हुए विशालकाय माला पहनाकर किया।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी एनडीए की मीटिंग में भाग लेने पहुंचे हैं। नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
बिहार में नीतीश कुमार सरकार से अलग हुए हम नेता जीतन राम मांझी ने भी एनडीए ज्वाइन कर लिया है। मंगलवार को वह भी एनडीए की मीटिंग में पहुंचे।
एनडीए की मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए एनडीए के नेता।
एनडीए मीटिंग में पहुंचे चिराग पासवान ने नरेंद्र मोदी का पैर छूना चाहा तो प्रधानमंत्री ने तुरंत उनको गले लगा लिया। बिहार राज्य से एनडीए में शामिल होने वाले दलों में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी भी है। लोकजनशक्ति पार्टी का एक धड़ा जिसके प्रमुख चिराग पासवान के चाचा हैं, पहले से ही एनडीए का हिस्सा हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। बीजेपी नेता व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएच मिनिस्टर नितिन गडकरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई प्रमुख नेता भी मीटिंग में मौजूद हैं।