Published : Jul 18, 2023, 07:20 PM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 08:17 PM IST
NDA Meeting Delhi: बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की मीटिंग दिल्ली में शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। मीटिंग हाल में पहुंचने पर प्रधानमंत्री हर किसी से गर्मजोशी से मिलते नजर आए।
मीटिंग में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए कुनबे के एक-एक नेताओं से मुलाकात की है। यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के नेता डॉ.संजय निषाद ने जब हाथ जोड़कर नमस्कार किया तो पीएम ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
211
पीएम नरेंद्र मोदी, एनडीए के एक-एक साथियों से मिलते हुए। इस मीटिंग में 38 दलों के नेता शामिल हुए हैं।
311
हर किसी से गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले। किसी को हाथ जोड़कर नमस्कार का जवाब देते नजर आए तो किसी को गले लगाकर अभिवादन स्वीकार किया।
411
पीएम मोदी के अशोका होटल पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुके देकर स्वागत किया।
511
एनडीए कुनका के प्रमुख नेताओं ने होटल के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी को बुके देकर स्वागत किया। AIADMK के महासचिव ई पलानीस्वामी ने पीएम को बुके दिया।
611
मीटिंग शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनडीए दलों के सभी नेताओं ने संयुक्त स्वागत करते हुए विशालकाय माला पहनाकर किया।
711
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी एनडीए की मीटिंग में भाग लेने पहुंचे हैं। नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
811
बिहार में नीतीश कुमार सरकार से अलग हुए हम नेता जीतन राम मांझी ने भी एनडीए ज्वाइन कर लिया है। मंगलवार को वह भी एनडीए की मीटिंग में पहुंचे।
911
एनडीए की मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए एनडीए के नेता।
1011
एनडीए मीटिंग में पहुंचे चिराग पासवान ने नरेंद्र मोदी का पैर छूना चाहा तो प्रधानमंत्री ने तुरंत उनको गले लगा लिया। बिहार राज्य से एनडीए में शामिल होने वाले दलों में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी भी है। लोकजनशक्ति पार्टी का एक धड़ा जिसके प्रमुख चिराग पासवान के चाचा हैं, पहले से ही एनडीए का हिस्सा हैं।
1111
पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। बीजेपी नेता व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएच मिनिस्टर नितिन गडकरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई प्रमुख नेता भी मीटिंग में मौजूद हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.