आसमान से बिजली गिरे तो कैसे बचें, एक मिनट के वीडियो में समझें

Published : Sep 18, 2020, 10:20 AM IST
आसमान से बिजली गिरे तो कैसे बचें, एक मिनट के वीडियो में समझें

सार

बारिश के मौसम में अक्सर बादल फटने और बिजलियां गिरने की खबरें आती रहती हैं। कई बार तो आसमान से बिजली गिरने से काफी नुकसान हो जाता है। ये धरती पर जिस जगह भी गिरती है तो वहां की जमीन फट जाती है। बिजली गिरने से हर साल देशभर में लाखों लोग मरते हैं।

नई दिल्ली. बारिश के मौसम में अक्सर बादल फटने और बिजलियां गिरने की खबरें आती रहती हैं। कई बार तो आसमान से बिजली गिरने से काफी नुकसान हो जाता है। ये धरती पर जिस जगह भी गिरती है तो वहां की जमीन फट जाती है। बिजली गिरने से हर साल देशभर में लाखों लोग मरते हैं। बिजली से सबसे ज्यादा मरने वालों की खबर बिहार से आती है। हाल ही में 15 लोगों के मरने की जानकारी मिली थी इससे पहले 83 लोगों की मौत की जानकारी NDMA ने दी थी। अब एनडीएमए ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और बिजली से बचने का तरीका सुझाया है।

NDMA ने जारी किया एक मिनट का वीडियो 

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी (NDMA) ने एक मिनट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही आकाशीय बिजली से बचने के लिए तरीका सुझाया है। ये तरीका कोई और नहीं बल्कि उकड़ू बैठने का तरीका है। इस वीडियो से हर कोई सीख सकते हैं उकड़ू बैठने और बिजली से बचने का तरीका।  

 

बिहार में बिजली गिरने से हो चुकी 100 से ज्यादा मौतें 

मीडियी रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें हर साल होती है। इस साल की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि अब तक बिहार में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और वहीं यूपी की बात की जाए तो यहां लगभग 100 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
Weather Alert: शीतलहर, घना कोहरा और बारिश का ट्रिपल अटैक-कौन से शहर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?