
Neelam Shinde news: महाराष्ट्र के सतारा जिले की नीलम तानाजी शिंदे अमेरिका के एक अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। नीलम, पढ़ने के लिए अमेरिका गई थी। वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद US के कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में एडमिट हैं। नीलम कोमा में हैं। उधर, नीलम का परिवार वीजा केलिए संघर्ष कर रहा ताकि कोमा में चली गई बेटी को देख सकें। हताश पिता महाराष्ट्र में बैठे एक ही उम्मीद में हैं कि 'बस वीजा मिल जाए, और हम वहां जा सकें' (Visa mil jaaye bas itna hi, aur udhar jaa sake hum)।
महाराष्ट्र (Maharashtra) के तनाजी शिंदे (Tanaji Shinde) की बेटी नीलम शिंदे (Neelam Shinde) अमेरिका (USA) के कैलिफोर्निया (California) के एक अस्पताल में कोमा में है। 35 वर्षीय नीलम शिंदे (Neelam Shinde) कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी (California State University) में पोस्टग्रेजुएट छात्रा हैं। वह 14 फरवरी को एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें कई फ्रैक्चर हुए हैं और उनकी स्थिति आईसीयू (ICU) में गंभीर बनी हुई है।
परिवार को अमेरिका जाने के लिए वीजा (USA Visa) की जरूरत है लेकिन आवेदन करने के 48 घंटे बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। हालांकि, वीजा अपॉइंटमेंट के लिए कई राजनैतिक हस्तियों ने हस्तक्षेप किया तो शुक्रवार का समय मिला है।
नीलम के चाचा कदम शिंदे (Kadam Shinde) ने बताया कि अमेरिकी वीजा इंटरव्यू के लिए अगली उपलब्ध तारीख अगले साल की थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स, महाराष्ट्र सरकार और NCP सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की अपील के बाद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (US Embassy) ने परिवार से संपर्क किया।
नीलम के भाई गौरव कदम (Gaurav Kadam) ने बताया: आप सभी की मदद, चैनल और सरकार की सहायता से हमें वहां से कॉल आया। हमें कल सुबह 9 बजे मुंबई में वीजा अपॉइंटमेंट मिला है।
परिवार सातारा (Satara) जिले के गांव में था। सभी लोग मुंबई के लिए अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद निकले। गौरव कदम ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), सांसद सुप्रिया सुले की मदद से यह संभव हुआ।
दरअसल, अमेरिका गंभीर बीमारी या मृत्यु के मामलों में 'आपातकालीन वीजा (Emergency Visa)' देता है। इसके लिए डॉक्टर का प्रमाणपत्र जरूरी होता है, जो अमेरिकी सरकार से वीजा प्रक्रिया तेज करने की अपील कर सकता है। हालांकि, ऐसे वीजा के लिए स्लॉट सीमित होते हैं।
तनाजी शिंदे अपनी बेटी की हालत से पूरी तरह टूट चुके हैं। वह बस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका वीजा इंटरव्यू सही से हो जाए और वे अमेरिका जाकर अपनी बेटी से मिल सकें।
यह भी पढ़ें:
कौन हैं नीलम शिंदे? US में हुईं हादसे की शिकार, जानें Medical Condition
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.