नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, Pm modi ने जताया शोक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और शिक्षाविद चित्रा घोष का निधन हो गया। वे 90 साल की थीं। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। घोष के भतीजे और भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने बताया कि ताजी के भाई शरत चंद्र बोस की छोटी बेटी का गुरुवार को सुबह 10.30 बजे निधन हो गया। 

नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और शिक्षाविद चित्रा घोष का निधन हो गया। वे 90 साल की थीं। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। घोष के भतीजे और भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने बताया कि ताजी के भाई शरत चंद्र बोस की छोटी बेटी का गुरुवार को सुबह 10.30 बजे निधन हो गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रा घोष के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''प्रोफेसर चित्रा घोष ने शैक्षणिक और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया। उनसे मुलाकात के वो क्षण याद आ गए जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों और अन्य कई मुद्दों पर हमारी चर्चा हुई थी। उनके निधन से दुखी हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।''
 

Latest Videos


संसद की सदस्य भी रहीं चित्रा घोष
चित्रा घोष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाई शरत चंद्र बोस की सबसे छोटी बेटी थीं। वे एक प्रख्यात प्रोफेसर भी थीं। वह संसद की सदस्य भी रहीं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से फाइलों को सार्वजनिक किए जाने के लिए उन्होंने लगातार काम किया। चित्रा घोष ने राजनीतिक विज्ञान और इकॉनोमिक्स के क्षेत्र में काम किया। वे बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग के साथ भी लंबे वक्त तक जुड़ी रहीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara