
भाटापारा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर रविवार को विभिन्न जगह कार्यक्रम हुए। लेकिन पश्चिम बंगाल के भाटपारा में इस दौरान टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। पश्चिम बंगाल के भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी ( सुभाष चंद्र बोस) को श्रद्धांजलि देने गए थे। उसी वक्त टीएमसी (TMC) के गुंडों ने उन पर हमला किया, उन पर गोलियां चलाईं, ईंटें फेंकीं...
भाजपा की गाड़ियों के साथ पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ीं
भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि वह मौके पर पहुंचे तो टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर भी हमला किया। पुलिस के सामने सब कुछ होता रहा, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही। मेरी गाड़ी तोड़ दी गई। उधर, घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भाटपारा में रविवार को भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच उस समय झड़प हो गई जब बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह पर कथित तौर पर पथराव किया गया।
पुलिस की गाड़ी भी तोड़फोड़ में क्षतिग्रस्त, लाठीचार्ज
पुलिस ने बाताया कि अर्जुन सिंह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उत्तर 24 परगना जिले में हुई झड़पों में एक पुलिस वाहन सहित दो कारों में तोड़फोड़ की गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त ध्रुबा ज्योति डे ने कहा कि भाजपा सांसद को बचा लिया गया और उनके आवास पर सुरक्षित भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। टीएमसी का आरोप है कि अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने 7 राउंड फायरिंग की है यह बिल्कुल गलत है।
झांकी को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगा रहीं ममता
गौरतलब है कि नेताजी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की मोदी सरकार से ठनी है। 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में बंगाल की झांकी को शामिल न करने को लेकर ममता केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगा रही है। हालांकि, रक्षा मंत्री बता चुके हैं कि झांकियों की सिलेक्शन में सरकार को कोई रोल नहीं होता।
यह भी पढ़ें
नेताजी के नाम पर स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बनाएगी ममता सरकार, जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने भी उठाई मांग
Special Story: रायबरेली को लेकर अति उत्साहित तो नहीं अदिति सिंह? इस चुनाव में अहम हैं ये बदलाव
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.