लगातार landslide से डेंजर जोन में बदला चार धाम का रास्ता; कभी भी भरभराकर गिर जाती हैं कमजोर पहाड़ियां

उत्तरकाशी में ऋषिकेश-बदरीनाथ का रास्ता डेंजर जोन(danger zone) में बदल गया है। यहां लगातार भूस्खलन(landslides) से रास्ते बंद हो रहे हैं।

उत्तरकाशी. यह तस्वीर उत्तरकाशी जिले के सुखीटॉप क्षेत्र के पास गंगोत्री हाईवे की है। यहां लगातार बारिश के चलते भूस्खलन(landslides) से रास्ते बंद हो रहे हैं। हालांकि सीमा सड़क संगठन(Border Roads Organisation) राजमार्ग को खोलने में लगा हुआ है। उत्तकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी(Uttarkashi Disaster Management Officer) देवेंद्र पटवाल ने बताया कि रास्ते खोलने का काम किया जा रहा है।


यह वीडियो एक यूजर ने शेयर किया है। इसमें लिखा है कि उत्तराखंड में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'चार धाम महामार्ग' की हालत। ऋषिकेश से उत्तरकाशी की यात्रा करते हुए मैंने 20 मीटर से अधिक लंबी सड़क का एक भी ऐसा टुकड़ा नहीं देखा, जहां भूस्खलन नहीं हुआ हो।

Latest Videos

pic.twitter.com/hl4jmNQNHr

गंगोत्री राजमार्ग पर 10 डेंजर जोन 
उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से गंगोत्री धाम तक गंगोत्री राजमार्ग पर 10 डेंजर जोन हैं। ये सभी सक्रिय भूस्खलन वाले हिस्से हैं। इनमें सुनगर, डाबरकोट और बंदरकोट नए डेंजर जोन बने हैं। इनमें भी डाबरकोट और सुनगर सबसे ज्यादा खतरे वाला इलाका है। एक मई से 10 सितंबर के बीच गंगोत्री राजमार्ग 160 घंटे तक बंद रखना पड़ा था। बता दें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश से शुरू होता है। ऋषिकेश से गंगोत्री धाम तक की दूरी 251 किलोमीटर है। उत्तरकाशी जिले की सीमा में चिन्यालीसौड़ से गंगोत्री तक 135 किलोमीटर गंगोत्री राजमार्ग में सबसे अधिक डेंजर जोन हैं।

चुंगी बड़ेथी मार्ग 8 दिन के लिए बंद
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी बड़ेथी के पास रोड प्रोटेक्शन गैलरी के निर्माण के कारण यहां ट्रैफिक 8 दिनों तक बंद रहेगा। ट्रैफिक उत्तरकाशी जोशियाड़ा मनेरा बाइपास से होकर गुजरेगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के मुताबिक, 15 सितंबर से 22 सितंबर तक बड़ेथी के पास निर्माणाधीन रोड प्रोटेक्शन गैलरी (ओपन टनल) का कार्य किया जाना है। 

इन राज्यों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3-4 दिनों तक गुजरात और दिल्ली के अलावा कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, पूर्व राजस्थान और मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश के लिए 15 सितंबर को अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। अगले 5 दिनों तक प्रायद्वीपीय भारत और अगले 2 दिनों तक तटीय और दक्षिण आतंरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें-
कभी पानी में लेटकर तो कभी बैठकर, भारी बारिश के बीच राकेश टिकैत का अनोखा प्रदर्शन, देखें Video
Monsoon Alert: गुजरात में टूटा बाढ़ का कहर, अगले 3-4 दिन और पड़ सकते हैं भारी; देखें कुछ videos
गुजरात में जल प्रलय: तबाही वाली बारिश के खौफनाक Video, जान पर खेल लोगों को बचा रही NDRF की टीम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts