अगर आप ड्रोन उड़ाते हैं, तो ये नए नियम अवश्य पढ़ लें, Gov ने जारी किया नोटिफिकेशन, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार ने Drone Rules, 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें ड्रोन के रजिस्ट्रेशन से लेकर उसे उड़ाए तक के नियम क्लियर किए गए हैं। हालांकि अब ड्रोन का रजिस्ट्रेशन सरल हो गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2021 6:34 AM IST / Updated: Aug 26 2021, 01:50 PM IST

(क्लिक करके पढ़ें नोटिफिकेशन)

नई दिल्ली. ड्रोन को लेकर केंद्र सरकार ने नए नियम बनाए हैं। इस संबंध में 25 अगस्त को अधिसूचना(notification) जारी कर दी गई है। इसमें रजिस्ट्रेन की प्रक्रिया को और सरल बना दिया गया है। सभी ड्रोन का ऑनलाइन पंजीकरण डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म (Digital Sky Platform)  के माध्यम से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने tweet करके नई ड्रोन नीति को स्टॉर्ट अप और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए उपयोगी बताया है।

प्रक्रिया को सरल किया, ताकि लोग ड्रोन का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं
नई नियमों में ड्रोन के रजिस्ट्रेशन को सरल किया गया है। यानी ड्रोन के ट्रांसफर से लेकर दुबारा रजिस्ट्रेशन तक की प्रक्रिया सरल बना दी गई है। इसका मकसद देश में मौजूदा ड्रोन को नियमित करना और आसान अवसर मुहैया कराना है। बता दें कि ड्रोन के नए नियमों के लिए 15 जुलाई तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए थे। 

Drone Rules, 2021 में क्या है, जानिए


यह भी पढ़ें

DRDO ने अब भारत में ही तैयार कर ली 'वो' टेक्नोलॉजी, जो मिसाइलों के हमले से Fighter Planes को बचाएगी
Taliban की आतंकी गतिविधियों का जवाब देने और अपनी सीमाओं की रक्षा में हम सक्षमः CDS बिपिन रावत

Share this article
click me!