New Parliament House Inauguration: पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपए का सिक्का- जानें क्या होगी इसकी खासियत?

Published : May 27, 2023, 06:50 PM ISTUpdated : May 28, 2023, 09:40 AM IST
pm modi 75rs coin

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के नए संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन पीएम द्वारा 75 रुपए के विशेष सिक्का भी जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं क्या है इस स्पेशल सिक्के की खासियत? 

PM Modi Unveil Rs.75 Coin. स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई 2023 का दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जाएगा क्योंकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नई संसद का उद्घाटन करेंगे। यह दिन और भी खास इसलिए होने जा रहा है कि क्योंकि इसी दिन पीएम मोदी 75 रुपए का सिक्का भी जारी करेंगे। यह सिक्का देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को तोहफा होगा। यह सिक्का भारत की संप्रभुता, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण और आजादी के अमृतकाल के उत्सव का प्रतीक होगा।

क्या है पीएम मोदी द्वारा जारी होने वाले 75 रुपए के सिक्के की खासियत

नया भारत, नया संसद भवन और नया 75 रुपए का सिक्का। यह सिक्का भारत की आजादी के 75 सालों के सेलिब्रेशन का हिस्सा है और आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतिबिंब होगा। 75 रुपए के इस सिक्के के मध्य में अशोक चक्र होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। साथ ही देवनागरी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ संसद संकुल का चित्र होगा और संसद संकुल लिखा भी होगा। नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्पलेक्स लिखा होगा। साथ ही साल 2023 भी मेंसन रहेगा।

कितना होगा सिक्के का वजह- कितनी रहेगी चांदी

पीएम मोदी द्वारा जारी किए जाने वाले 75 रुपए के सिक्के का वजह कुल 33 ग्राम होगा। इसमें 50 प्रतिशत चांदी होगी। 40 प्रतिशत कॉपर होगा। जबकि 5-5 प्रतिशत तांबा और जस्ता होगा। इस महत्वपुर्ण इवेंट का थीम भी यही रखा गया है। न्यू इंडिया, न्यू पार्लियामेंट, न्यू क्वाइन। यह सिक्का भारत की आजादी के 75वें साल में ऐसे मौके पर जारी किया जा रहा है, जब देश को नया संसद भवन मिल रहा है।

सेंगोल बनेगा नए भारत की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह सेंगोल अंग्रेजों द्वारा भारत को किए गए ट्रांसफर ऑफ पॉवर का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संसद भवन वह सबसे अच्छी जगह होगी, जहां इसे स्थापित किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले को स्वीकार किया है कि अमृत काल में सेंगोल के नेशनल सिंबल की तरह स्वीकार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

12 Latest Photos Of The New Parliament House: नये संसद भवन की खूबसूरती देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, देखें इनसाइड तस्वीर

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट