नव वर्ष के पहले दिन तीसरा बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग के बाद विस्फोट, गई कई जानें

नए साल का पहला दिन ही कई खौफनाक हादसों का गवाह बना। तीन हादसों में करीब 22 लोगों की पहले ही दिन जान गई। पहला हादसा हुआ जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में, दूसरा हादसा हरियाणा के भिवानी और तीसरा हादसा तमिलनाडु के कलाथुर गांव में हुआ।

चेन्नई। नए वर्ष के जश्न के बीच शनिवार की शाम को दक्षिण राज्य तमिलनाडु की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार जान चली गई। इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शिवकाशी के पास कलाथुर गांव के एक प्राइवेट फैक्ट्री की है।

विस्फोट के दौरान मजदूर के साथ छोटा बेटा भी था फैक्ट्री में

Latest Videos

कलाथुर गांव की प्राइवेट पटाखा फैक्ट्री में जान गंवाने वालों में चार लोग शामिल हैं। जबकि आठ लोग घायल भी हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है। यह बच्चा अपने मजदूर पिता के साथ फैक्ट्री में था तभी आग लगी और धमाका हुआ।

क्यों हुआ हादसा?

तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि RKVM फायरवर्क्स फैक्ट्री में आग लगने से एक के बाद एक करके कई धमाके हुए, जिसमें पटाखों और ज्वलनशील केमिकल के स्टॉक वाले 6 वेयरहाउस और शेड खाक हो गए। नए साल के मौके पर फैक्ट्री के मालिक ने एक पूजा रखी थी, जिसमें मजदूर शामिल होने आए थे। पूजा के बाद कुछ मजदूरों ने नए तरीके के पटाखे बनाने के लिए बेहद ज्वलनशील केमिकल्स को मिलाना शुरू कर दिया। इसके बाद विस्फोट हो गया।

सुबह सवेरे मां वैष्णों देवी मंदिर के गेट पर मची भगदड़

नए साल के शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद जम्मू में मां वैष्णों देवी मंदिर परिसर के गेट नंबर तीन पर मची भगदड़ में करीब 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। किसी तरह भगदड़ को नियंत्रित किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ सुरक्षा जवानों के बल प्रयोग से यह भगदड़ मची थी। हालांकि, इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

भिवानी में भी हुआ हादसा

हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम एरिया में शनिवार सुबह 8:30 बजे अरावली की पहाड़ियों में खनन के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक गया। इसमें 20 से 25 लोग पत्थरों के नीचे दब गए। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के अनुसार, शाम साढ़े 4 बजे तक 4 मजदूरों के शव निकाल लिए गए। पहाड़ दरकने से गिरे सैकड़ों टन वजनी पत्थरों के नीचे 4 पोकलेन मशीनें, 2 हॉल मशीनें, 2 ट्रैक्टर और 6 ट्रॉले व डंपर दब गए।

यह भी पढ़ें:

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय