न्यूजीलैंड एंबेसी ने कांग्रेस लीडर से मांगी ऑक्सीजन, फिर कहा गलती से ट्वीट हुआ, आपस में भिड़े 2 बड़े लीडर

देश में कोरोना संक्रमण के बीच जारी पॉलिटिक्स ने रविवार को नया विवाद खड़ा कर दिया। न्यूजीलैंड एंबेसी ने रविवार सुबह एक कांग्रेस लीडर को ट्वीट किया और ऑक्सीजन की मदद मांगी। लेकिन जब मामला तूल पकड़ा, तो ट्वीट यह कहकर हटा दिया कि गलती से हो गया था।

नई दिल्ली. देश इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस बीच राजनीति भी अपने चरम पर है। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है। इस बीच रविवार को एक नया विवाद खड़ा हो गया। न्यूजीलैंड एंबेसी ने रविवार सुबह एक कांग्रेस लीडर को ट्वीट किया और ऑक्सीजन की मदद मांगी। लेकिन जब मामला तूल पकड़ा, तो ट्वीट यह कहकर हटा दिया कि गलती से हो गया था।

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया मामले को तूल
हुआ यूं कि रविवार सुबह न्यूजीलैंड दूतावास की तरफ से एक ट्वीट किया गया। इसमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद मांगी गई। दूतावास ने लिखा, ''क्या आप न्यूजीलैंड दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल मदद पहुंचा सकते हैं? धन्यवाद।''

Latest Videos

जैसे ही यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, राजनीति गर्मा गई। लोगों ने पूछा कि इस मामले में सरकार क्या कर रही है, जो विदेशी दूतावासों को भी विपक्ष से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना पड़ रहा है। लेकिन कुछ देर बाद न्यूजीलैंड एंबेसी ने ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद एक नया ट्वीट किया- "हम ऑक्सीजन सिलेंडरों फौरन इंतजाम के लिए सभी सोर्सेस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। गलत ट्वीट हुआ, जिसके लिए हमें खेद है। हालांकि इस बीच कहा जा रहा है कि यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा दिए थे। कांग्रेस का कहना है कि शनिवार को भी उसने फिलीपींस दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए थे।

 @DrSJaishankar ? https://t.co/iEG49baE9l

दो नेता आपस में भिड़े
इस मामले में कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पर ट्वीट करके कहा-'एक भारतीय नागरिग  के तौर पर मैं कांग्रेस के प्रयासों को धन्यवाद देता हूं। मैं हैरान हूं कि विदेशी दूतावासों को भी विपक्षी पार्टी से मदद मांगनी पड़ रही है। क्या विदेश मंत्रालय सो रहा है। इसका जवाब देते हुए रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट लिखा, ''फिलीपींस दूतावास में कोरोना का कोई मामला नहीं है। आपको पता है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यह सब कौन कर रहा है? जब लोग परेशान हैं, तो ऐसे में सिलेंडर बांटना गलत है।


@Jairam_Ramesh https://t.co/G3jPE3c0nR

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'